उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Murder in Banda: बांदा में घर में घुसकर महिला की हत्या, चाकू और हंसिया बरामद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 2, 2023, 1:59 PM IST

बांदा में एक 30 वर्षीय महिला (Murder in Banda) की उसके घर में निर्मम हत्या कर दी गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से ही एक चाकू और हंसिया बरामद किया है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है.

F
F

एसपी ने बताया.

बांदाःउत्तर प्रदेश के बांदा जनपद से एक हैरान करने वाली वारदात सामने आई है. यहां रैपुरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रविवार की शाम एक महिला की निर्मम हत्या कर दी गई. महिला की हत्या की सूचना पर इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना पर एसपी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. इसके साथ ही घटनास्थल पर फॉरेंसिक टीम और फील्ड यूनिट की टीमें साक्ष्य एकत्र करने में जुटी गई.

रैपुरा थाना क्षेत्र के देउंधा गांव निवासी रिंकी नाम की महिला का खून से लथपथ हालत में घर के आंगन में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली थी. सूचना पर एसपी वृंदा शुक्ला मौके पर फील्ड यूनिट और फोरेंसिक टीम के साथ पहुंची. जहां पर इन्होंने घटनास्थल से साक्ष्य एकत्रित करवाया. महिला के गले में एक कपड़े का फंदा पड़ा मिला तो वही पेट में धारदार हथियार से हमले के निशान मिले हैं. पुलिस ने घर के आंगन में ही एक कोने में चाकू और हंसिया बरामद किया है. जिसमें खून के निशान मिले हैं.

पुलिस द्वारा परिजनों से पूछताछ में पता चला है कि रिंकी का पति राम बहादुर गुजरात के राजकोट में रहता है. जो 10 दिन पहले ही राजकोट गया था. वहीं, रिंकी अपने ससुर श्रीचंद्र, देवर बसंत और अपने 3 बच्चे नन्ही, कृष्णा और शनि के साथ रहती थी. जहां रविवार की शाम ससुर व देवर कुछ काम से बाहर गए हुए थे. इसके तीनों बच्चे घर के बाहर खेल रहे थे. जहां देर शाम इसकी 5 साल की बेटी नन्ही जब घर के अंदर आई तो उसने अपनी मां को आंगन में खून से लथपथ हालत में पड़ा देखा तो घर के बाहर आई और कुछ दूर बैठे अपने बाबा श्रीचंद को पूरी घटना बताई. जिसके बाद आस पड़ोस के लोगों को भी जानकारी दी गई और फिर घटना की जानकारी पुलिस को दी गई.

एसपी वृंदा शुक्ला ने बताया कि एक 30 वर्षीय महिला की हत्या घर में घुसकर करने की जानकारी मिली थी. जिसके बाद वह मौके पर पहुंच तक मामले की जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि महिला के गले में कपड़े का फंदा मिला है.इसके साथ ही पेट में किसी धारदार हथियार से वार किया गया है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें-Murder in Kanpur: पत्नी की हत्‍या कर घर के आंगन में किया दफन, ऐसे खुला राज


यह भी पढ़ें-इटावा में ठेला लगाने वाले युवक ने दबंगों से मांगे उधारी के पैसे, चाकू से हुआ हमला

ABOUT THE AUTHOR

...view details