उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Banda Crime News: पिता बना प्यार में रोड़ा तो बेटी ने प्रेमी से करवाई हत्या

By

Published : Feb 28, 2023, 10:46 PM IST

बांदा पुलिस ने मोतीलाल यादव हत्या (Motilal Yadav Murder) का खुलासा करते हुए उसके प्रेमी और एक साथी को गिरफ्तार कर लिया है. युवती का पिता उसके प्रेम विवाह के खिलाफ था.

बांदाः बिसंडा थाना
बांदाः बिसंडा थाना

बांदाःबिसंडा थाना क्षेत्र में26 फरवरी को एक अधेड़ की हत्या के मामले का पुलिस ने मंगलवार को सनसनीखेज खुलासा किया है. हत्या के आरोप में पुलिस ने मृतक मोतीलाल की बेटी व उसके प्रेमी समेत एक अन्य युवक को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस मृतक मोतीलाल की बेटी, उसके प्रेमी व प्रेमी के एक साथी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.


बता दें कि 26 फरवरी की दोपहर बिसंडा थाना क्षेत्र के चंद्रावल गांव निवासी मोतीलाल यादव का खून से लथपथ शव गांव के बाहर खेत में पड़ा पाया गया था. जिसके बाद लोगों ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक मोतीलाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही थी. इसी बीच पुलिस के सामने हैरान कर देने वाला मामला सामने आया. जिसमें मृतक की बेटी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पिता की हत्या कर देने की साजिश रची थी.

अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने मंगलवार को बताया कि मृतक मोतीलाल यादव की बेटी ने 25 फरवरी को अपने प्रेमी व प्रेमी के दोस्त से मिलकर अपने पिता की हत्या करवाई थी. उन्होंने बताया कि मृतक मोतीलाल अपनी बेटी के प्रेम प्रसंग में बाधा बन रहा था. जिसके बाद उसकी बेटी ने पिता को रास्ते से हटाने के लिए उसने अपने पिता की हत्या करवाई. पुलिस की जांच में आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हुए औजार को बरामद कर लिया गया है. मृतक मोतीलाल का मोबाइल फोन व टूटी हुई सिम उसकी बेटी के पास से ही बरामद किया गया है. पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल लिया है. पुलिस हत्यारोपियों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई कर रही है.

यह भी पढ़ें- Mahoba Crime News: व्यापारी संदीप साहू के घर से चोरी पैसे और आभूषण का बंटवारा करते हुए चोर गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details