उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पत्नी का चुनाव प्रचार करते जिला बदर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

By

Published : Apr 2, 2021, 9:49 PM IST

बलरामपुर में पत्नी का चुनाव प्रचार करते समय जिला बदर हिस्ट्रीशीटर को उतरौला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया.

जिला बदर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.
जिला बदर हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार.

बलरामपुर:पत्नी का चुनाव प्रचार करते जिला बदर हिस्ट्रीशीटर को उतरौला पुलिस ने चार पहिया वाहन के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस क्षेत्राधिकारी उतरौला राधारमण सिंह ने बताया कि पुलिस टीम ने शुक्रवार को जिला बदर अभियुक्त अहमद सई उर्फ मोहम्मद सई को गिरफ्तार कर लिया.

गुंडा अधिनियम के अन्तर्गत जिला बदर हो चुका अहमद पत्नी का चुनाव प्रचार कर रहा था. अभियुक्त बिना अनुमति के चार पहिया वाहन से जनपद की सीमा में घूमता पाया जाने के कारण उत्तर प्रदेश गुंडागर्दी नियंत्रण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया.

यह भी पढ़ें:साइकिल की सवारी छोड़ हाथी पर सवार हुए सैंकड़ों सपाई


पत्नी लड़ रही चुनाव

पकड़े गए जिला बदर की पत्नी उतरौला ग्रामीण वार्ड नं-32 से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़ रही हैं. उसके चुनाव प्रचार के लिए अहमद सई निकला था. पुलिस द्वारा पकड़े गए वाहन पर चुनाव प्रचार का पोस्टर चस्पा था. इस पर निवेदक के रूप में जिला बदर का नाम था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details