उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सांसद चिराग पासवान बोले- इंडिया गठबंधन भानुमति का कुनबा, चुनाव आने से पहले पकड़ लेंगे अलग राह

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 28, 2023, 9:25 PM IST

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और बिहार के जमुई से सांसद चिराग पासवान (Chirag Paswan Ballia tour) गुरुवार को बलिया पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर जमकर निशाना साधा.

चिराग पासवान ने मीडिया से की बातचीत.
चिराग पासवान ने मीडिया से की बातचीत.

चिराग पासवान ने मीडिया से की बातचीत.

बलिया :लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान शहर में पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इंडिया गठबंधन पर निशाना साधा. गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताया. सांसद दलित सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे थे. गंगा बहुउहुद्देशीय सभागार में उन्होंने लोगों को संबोधित किया. कहा कि अपने पिता की तरह ही समाज की मुख्यधारा से वंचित लोगों को जोड़ने के लिए निकला हूं. पिता की राजनीति पर गर्व करते हुए कहा कि छह प्रधानमंत्रियों के साथ रहते हुए भी उनपर भ्रष्टाचार का कोई आरोप नहीं लगा.

40 सीटों पर जीत दर्ज करेगी पार्टी :सांसद चिराग पासवान ने राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा द्वारा संसद में ठाकुर का कुआं कविता पढ़े जाने के बाद उठे विवाद पर कहा कि राजद की सोच ही समाज को बांटने की रही है. ये लोग समाज में बंटवारा करके ही अपने राजनीतिक हितों को साधने का काम करते हैं. ये लोग जिस दल से आते हैं, वो पहले भी सनातन और रामचरित मानस पर विवादास्पद बयान दे चुके हैं. राजद एवं जदयू के बीच चल रही तनातनी पर कहा कि इस बार बिहार की 40 सीट पर NDA जीत दर्ज करेगी. हम काम कर रहे हैं.

एक साथ नहीं रह सकता गठबंधन :मनोज झा की कविता पर लालू प्रसाद यादव का बयान न आने पर चिराग पासवान ने कहा कि कई बार खामोश रहना भी मौन समर्थन ही होता है. इंडिया गठबंधन को भानुमति का कुनबा बताते हुए कहा कि ये ऐसा गठबंधन है जो बनने से पहले टूट जाता है. 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव से पहले भी ऐसी तस्वीरें देखने को मिली थीं. जब एक दर्जन से ज्यादा प्रधानमंत्री पद के दावेदार दिखाई दें तो ऐसे में ये गठबंधन एक साथ कैसे रह सकता है.

पीएम सभी मांगों को करेंगे पूरा :सांसद ने कहा कि INDIA गठबन्धन के घटक दलों के बीच व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाएं इतनी ज्यादा हैं कि कुछ राजनीतिक दल तो एक-दूसरे के प्यासे हैं. चुनाव आते - आते और नोटिफिकेशन जारी होने तक इनकी राह अलग हो जाएगी. राहुल गांधी पर कहा कि वह अमेठी से चुनाव जीतेंगे नहीं, वायनाड में भी उनकी तकलीफ बढ़ेगी. वह कोई अन्य जगह की तलाश करें. महिला आरक्षण में ओबीसी को शामिल करने की मांग को जायज बताते हुए कहा कि उन्हें पीएम नरेन्द्र मोदी पर विश्वास है कि वो सभी मागों को पूरा करेंगे.

यूपी में INDIA गठबन्धन के प्रमुख सहयोगी अखिलेश यादव के बयान कि हम सीटें मांग नहीं रहे बल्कि दे रहे हैं. इस पर सांसद ने कहा कि इसे तालमेल नहीं कहा जाएगा. ये तो विरोधाभास की शुरुआत है. विपक्षी दल एक मंच पर आ जाए तो भी क्या होगा. पिछली बार भी इन्होंने साथ रहकर क्या कर लिया था.

यह भी पढ़ें :चिराग को नरेंद्र मोदी ने दुलारा..फिर गले लगाया, कोने से झांकते रह गए चाचा पशुपति पारस

अमित शाह से मिले चिराग पासवान, बैठक से पहले सीट शेयरिंग पर 'श्योरिटी' चाहते हैं LJPR चीफ!

ABOUT THE AUTHOR

...view details