उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलग-अलग सड़क हादसों में दो की मौत, जानें कहां घटीं ये घटनाएं..

By

Published : Nov 18, 2021, 9:58 PM IST

बहराइच में दो अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. मौत के शिकार लोगों में श्रावस्ती का एक युवक तो बहराइच की एक युवती शामिल है.

सड़क हादसे में दो की मौत
सड़क हादसे में दो की मौत

बहराइच: अलग-अलग सड़क हादसों में गुरुवार को दो लोगों की मौत हो गई. मौत के शिकार लोगों में श्रावस्ती का एक युवक तो बहराइच की एक महिला शामिल है. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. श्रावस्ती के युवक को किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. इसके बाद वाहन चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.

घटना की जानकारी देते हुए पयागपुर थाना अध्यक्ष हरेंद्र कुमार मिश्र ने बताया कि पयागपुर से इकौना जाने वाले मार्ग पर यह हादसा हुआ. बताया कि श्रावस्ती जिले के इकौना के मझौलिया फटखनवा निवासी पेशकार को बदगदही के पास अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी.

इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया. राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई लेकिन अस्पताल पहुंचाने से पहले 46 वर्षीय पेशकार की मौत हो गई. थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दी गई है. हादसे के बाद फरार वाहन चालक की तलाश की जा रही है.

यह भी पढ़ें- सपा में सम्मान मिला तो अपनी पार्टी का विलय करने के लिए भी हूं तैयार: शिवपाल यादव

सड़क हादसे में बहराइच की एक युवती की मौत

बहराइच के जरवलरोड रेलवे ओवरब्रिज के पास दो बाइकों की आमने-सामने की जबरदस्त भिड़ंत हो गई. इसमें फत्तेपुर जरवल रोड निवासी 30 वर्षीय रीना गंभीर रूप से घायल हो गई. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए.

इस दौरान पुलिस ने घायल महिला को मुस्तफाबाद स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया. वहीं, एसओ के मुताबिक अभी तक मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details