उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में मंदिर से 2 दानपात्र उठा ले गए चोर, घटना सीसीटीवी में कैद, देखें वीडियो

By

Published : Apr 25, 2023, 8:52 AM IST

Updated : Apr 25, 2023, 5:24 PM IST

बहराइच के नानपारा इलाके के काली कुंडा मंदिर में चोर मंदिर के अंदर घुसकर दो दानपात्र उठा ले गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को पकड़ लिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

मंदिर में चोरी
मंदिर में चोरी

मंदिर में चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई.

बहराइच : जिले के नानपारा स्थित काली कुंडा मंदिर से रविवार की रात चोर दो दानपात्र उठा ले गए. चोरों की हरकत मंदिर में लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. सोमवार की सुबह मंदिर पहुंचे पुजारी को मामले की जानकारी हुई. इसके बाद सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो उसमें चोर दानपात्र लेकर जाते हुए दिख गया. इसके आधार पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से दानपात्र भी बरामद कर लिया गया.

कोतवाली नानपारा के बहराइच मार्ग पर काली कुंडा मंदिर स्थित है. मंदिर परिसर में दानपात्र में चढ़ावा का पैसा रखा हुआ था. मंदिर के दानपात्र ऐसे ही पड़े रहते हैं. रविवार की रात चोर मंदिर के अंदर घुस गया. इसके बाद बारी-बारी से दो दानपात्र उठा ले गया. सोमवार की सुबह मन्दिर के पुजारी प्रहलाद पाठक मंदिर पहुंचे. इस दौरान मंदिर के दोनों दानपात्र गायब मिले. इस पर मंदिर समिति के मुक्तिनाथ साहू व रत्नेश गुप्ता ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. इसके बाद कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई.

पुलिस की मौजूदगी में मंदिर में लगे कैमरों की सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई तो एक चोर मंदिर से दो बार दान पेटी लेकर जाते हुए नजर आया. फुटेज में नजर आ रहा है कि रात्रि 1.45 पर चोर मंदिर में लगे चैनल को खोलकर प्रवेश करता है. एक दानपेटी लेकर निकल जाता है. पुनः1.52 पर फिर आता है. इसके बाद दूसरी पेटी लेकर भाग जाता है.

प्रभारी निरीक्षक हेमन्त कुमार गौड़ ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. चोर नुरुल हसन जुब्लीगंज निवासी एक विशेष समुदाय का है. उसके पास से दोनों दानपेटी बरामद कर ली गई है. मंदिर समिति की तरफ से कोई लिखित शिकायत नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ें :बहराइच में दबंगों ने घर में घुसकर गर्भवती महिला को पीटा, वीडियो वायरल

Last Updated : Apr 25, 2023, 5:24 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details