उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बहराइच में लाॅक डाउन के दूसरे दिन ही सब्जियों के दाम बढ़े

By

Published : Mar 26, 2020, 7:27 PM IST

बहराइच में लॉक डाउन के दूसरे दिन सब्जियों के दाम में बढ़ोत्तरी देखी गई. बताया जा रहा है कि देहात से सब्जियां नहीं आ पा रही हैं जिसकी वजह से सब्जी बेचने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

बहराइच में लाॅक डाउन के दूसरे दिन ही सब्जियों के दाम बढ़े
बहराइच में लाॅक डाउन के दूसरे दिन ही सब्जियों के दाम बढ़े

बहराइचः - जिले में लॉक डाउन के दूसरे ही दिन ही सब्जियों के दाम बढ़ गए. दरअसल लॉक डाउन के दौरान सब्जी बेचने वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. वजह ये है कि आम दिनों में शहर के बीचों बीच सब्जी मंडी लगती थी लेकिन लॉक डाउन के चलते सब्जी मंडी को शहर से काफी दूर गल्ला मंडी परिसर में भेज दिया गया है जहां पर ग्राहक के न पहुंचने की वजह से बड़े पैमाने पर सब्जियां खराब होने लगी हैं.

बहराइच में लाॅक डाउन के दूसरे दिन ही सब्जियों के दाम बढ़े

सब्जी बेच रहे व्यापारियों का कहना है कि प्रशासन द्वारा उन्हें कोई सहयोग नही दिया जा रहा है, लिहाजा जो सब्जी ग्रामीण इलाकों से आती है वो नही आ पा रही है जिसकी वजह से सब्जियों के दाम बढ़ रहे हैं. अगर यही हाल रहा तो व्यापारी सब्जियां बेचना भी बन्द कर सकते हैं.

सब्जी विक्रेताओं से पूछे जाने पर बताया कि ऐसा कुछ नहीं है जिस रेट में माल आता है उसी में थोड़ा मुनाफा लेकर सब्जियां बेची जा रही हैं. अब दिक्कतें और बढ़ रही हैं क्योंकि देहातों से आवागमन कम होने के कारण सब्जियां कम आ रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details