उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मतदाता सूची संशोधन की बैठक में भिड़े ग्राम प्रधान प्रतिनिधि

By

Published : Apr 1, 2021, 4:49 AM IST

बहराइच जिले में मतदाता सूची संशोधन की बैठक में ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आपस में भिड़ गए. बताया जाता है कि सूची में खामियों को लेकर वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के बीच बहस हुई थी. विवाद के बाद सभी बैठक छोड़कर भाग गए.

मतदाता सूची संशोधन की बैठक.
मतदाता सूची संशोधन की बैठक.

बहराइचः मतदाता सूची संशोधन की बैठक प्राथमिक विद्यालय बभनी सैदा में आयोजित की गई. इसी दौरान सूची में खामियों को लेकर वर्तमान प्रधान और पूर्व प्रधान के समर्थक आपस में भिड़ गए. इस दौरान दोनों प्रधान भी आमने- सामने आ गए, जिनके बीच जमकर कहासुनी हुई. इस दौरान बैठक को छोड़कर सभी भाग खड़े हुए. मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस आरोपियों को पकड़ने के लिए गांव में दबिश दी, लेकिन दोनों पक्ष के समर्थक फरार हैं. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी.

थाना रिसिया अंतर्गत बभनी सैदा ग्राम पंचायत में बुधवार को मतदाता सूची में संशोधन को लेकर बैठक का आयोजन किया गया. इसमें सभी प्रत्याशी और ग्रामीण मौजूद रहे. इसी बीच सूची में खामियों को लेकर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि बब्बे खान और वर्तमान प्रधान हसीब अपने समर्थकों संग आमने-सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर कहासुनी हुई और कुर्सियां इधर-उधर फेंक दी गई.

इसे भी पढ़ें- बहराइच: पंचायत का कार्यकाल हुआ पूरा फिर भी विकास अधूरा

इस दौरान मौके पर मौजूद लेखपाल और तहसीलदार भी गायब हो गए. मामले की सूचना पर पहुंचे एसडीएम सदर ने मौके का जायजा लिया. इस दौरान पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के आरोपियों की तलाश में जुट गई, लेकिन सभी आरोपी फरार हैं. पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलते ही कार्रवाई की जाएगी. पुलिस ने बताया कि उन्हें पूर्व में भी इस बैठक की कोई सूचना नहीं थी. वरना फोर्स का पहले से इंतजाम किया जाता. यही नहीं एसडीएम सदर के सीयूजी नं पर संपर्क करने का प्रयास किया गया, लेकिन उनका फोन नहीं उठा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details