उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

Bahraich News: मकान का निर्माण करते समय हाइटेंशन लाइन से छू गया सरिया, 4 मजदूर झुलसे

By

Published : Jun 26, 2023, 5:04 PM IST

बहराइच में हाईटेंशन लाइन में लोहे की सरिया छूने से 4 लोग गंभीर रूप से झुलस गए. परिजनों ने सभी को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है. जहां 3 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.

बहराइच में
बहराइच में



बहराइच: जनपद के हरदी थाना क्षेत्र में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया. यहां एक गांव में निर्माणाधीन मकान का पिलर बनाते समय लोहे का सरिया हाईटेंशन लाइन में छू गया. जिसकी चपेट में आने से 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. परिजनों ने सभी घायलों को उपचार के लिए एंबुलेंस से सीएचसी में भर्ती कराया. यहां प्राथमिक इलाज के बाद चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख सभी को बहराइच जिला अस्पताल रेफर कर दिया. मामले की जानकारी बिजली विभाग को दी गई.

हरदी थाना क्षेत्र के मैकूपुरवा के ग्राम प्रधान अनूप सिंह ने बताया कि गांव निवासी केशवराम की पत्नी सीमा के नाम से आवास का आवंटन हुआ है. इस मकान के निर्माण के लिए पिलर को खड़ा किया जा रहा था. इसी दौरान अचानक लोहे की सरिया बगल से गुजरे हाईटेंशन तार से छू गई. जिसकी चपेट में आने से गांव निवासी केशव यादव (32), कंधई लाल यादव (47), राजगीर गंगाराम (32) और राम नरेश (55) गंभीर रूप से झुलस गए. इस दौरान वहां अफरा तफरी मच गई. सूचना पर पहुंची एंबुलेंस की मदद से सभी को महसी सीएसी में भर्ती कराया गया. यहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने गंगाराम, कंधई लाल और केशव को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया. ग्राम प्रधान ने आरोप लगाया कि हाईटेंशन लाइन का तार 8 से 10 फीट की ऊंचाई पर लटक रहा है. विभागीय अधिकारियों द्वारा तार ठीक करने की मांग की गई. लेकिन मामले को संज्ञान में नहीं लिया गया.


महसी बिजली उपकेंद्र के अवर अभियंता कन्हैयालाल दुबे ने कहा कि यह लाइन काफी पुरानी लाइन है. इस लाइन का मरम्मत कार्य प्रस्तावित है. इस तार को ऊंचा किया किया जाएगा. हालांकि मकान मालिक की ओर से हाईटेंशन लाइन के बगल भवन निर्माण की सूचना नहीं दी गई थी. इसके बाद भी पीड़ितों का हर संभव मदद की जाएगी.

यह भी पढे़ं- परिवहन विभाग के सेटिंगबाज बाबुओं पर सरकार की ट्रांसफर पॉलिसी बेअसर, अफसर भी नतमस्तक

ABOUT THE AUTHOR

...view details