उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद ने कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित

By

Published : Jan 6, 2021, 7:15 PM IST

बहराइच जिले में राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा कोरोना योद्धाओं को किया सम्मानित किया गया. कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने का साहस रखने वाले नगर वासियों को सम्मानित किया गया.

कोरोना योद्धा हुए सम्मानित
कोरोना योद्धा हुए सम्मानित

बहराइच:जिले के नगर पंचायत जरवल के लोगों को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद ने सम्मानित किया है. परिषद ने कोरोना जैसी महामारी में अपनी जान को जोखिम में डालकर लोगों की मदद करने को लेकर सम्मानित किया है. इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद के जरवल कस्बे के नेहरु पार्क स्टेडियम में किया गया. कार्यक्रम को राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने आयोजित किया.

इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन (जनशक्ति) के युवा प्रदेश महासचिव रजीउद्दीन बच्छन को जरवल नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि इंतजार अहमद को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने माला पहनाकर स्वागत किया.

कार्यक्रम में प्रदेश सचिव हसीब उस्मानी, जिला उपाध्यक्ष वहीद आलम व संगठन संचालक डॉक्टर अब्दुल ने सफाई कर्मियों एवं तमाम नगर पंचायत के निवासियों को कोरोना योद्धा का सम्मान देकर उनकी हौसला अफजाई की.

योद्धाओं को राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव ने फूल माला पहनाकर उनका स्वागत किया. कार्यक्रम में क्षेत्रीय नगरवासी एवं सम्मानित वरिष्ठ समाज सेवी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details