उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Mar 26, 2021, 3:46 PM IST

बागपत जिले में बड़ौत कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित पूर्वी यमुना नहर पटरी से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 55 किलो गांजा और सेंट्रो कार बरामद की.

55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
55 किलो गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बागपत: बड़ौत कोतवाली पुलिस ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित पूर्वी यमुना नहर पटरी से दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिफ्तार तस्करों के पास से पुलिस ने 55 किलो गांजा और सेंट्रो कार बरामद की. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

दरअसल, औद्यौगिक क्षेत्र पूर्वी यमुना नहर पटरी, छपरौली रोड पर नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान पुलिस ने एक कार को रोक कर उसकी तलाशी ली तो उसमें तीन बोरियों में रखा लगभग 55 किलो गांजा बरामद किया गया.

इसे भी पढ़ें:-चार तस्कर गिरफ्तार, 52 किलो गांजा बरामद

इस दौरान पुलिस ने नासिर पुत्र सिजाउल्ला निवासी हुसैनपुर कलां थाना बुढ़ाना, जनपद मुजफ्फरनगर और गुलाब सिंह पुत्र नेपाल सिंह निवासी मोहल्ला शिव मंदिर गांव मीरपुर, थाना रोहटा जनपद मेरठ को गिरफ्तार कर लिया. बरामद गांजे की कीमत पांच लाख रुपये बताई जा रही है.

सीओ बड़ौत आलोक सिंह ने बताया कि चेकिंग के दौरान औद्योगिक क्षेत्र में एक कार को रोका गया. कार से 55 किलो गांजा बरामद किया गया. साथ ही दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि ये लोग मुजफरनगर में इसकी सप्लाई करने जा रहे थे. इन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है. पकड़े गए गांजे की अनुमानित कीमत करीब 5 लाख रुपये है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details