उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

सरकार की तरफ से पहली बार 5 दिवसीय बागपत मोहत्सव का आगाज

By

Published : Dec 22, 2021, 10:52 PM IST

बागपत में पहली बार सरकार की तरफ से बागपत महोत्सव का आगाज हुआ. सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. बागपत महोत्सव कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ और 26 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा.

5 दिवसीय बागपत मोहत्सव का आगाज
5 दिवसीय बागपत मोहत्सव का आगाज

बागपत : बागपत में पहली बार सरकार की तरफ से बागपत महोत्सव का आगाज हुआ. बागपत महोत्सव का बुधवार को हवन यज्ञ कर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह ने फीता काटकर शुभारम्भ किया. बागपत महोत्सव कार्यक्रम बुधवार से शुरू हुआ और 26 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा. इसमें रोजाना कार्यक्रम आयोजित होंगे.

आपको बता दें, जनपद बागपत सम्राट पृथ्वी राज चौहान डिग्री कॉलिज ग्राउंड (Prithvi Raj Chauhan Degree College Ground) में पहली बार सरकार की तरफ से बागपत महोत्सव कार्यक्रम (Baghpat Festival Program) आयोजित किया जा रहा है. इसमे केंद्र व प्रदेश की सरकार की तरफ से चलाई जा रही योजनाओं के स्टॉल भी लगाए गए हैं और ग्राउंड में बच्चों के लिए झूले आदि भी लगाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी हैं आधुनिक भगीरथ : डॉ. सत्यपाल सिंह

इस मौके पर सांसद डॉ. सत्यपाल सिंह (MP Dr. Satyapal Singh) ने बताया कि 5 दिवसीय बागपत मोहत्सव अमृतांजलि के नाम से मनाया जा रहा है. पूरे देश में आजादी का अमृत मोहत्सव चल रहा है. पूरे देश में बागपत के अंदर ये बागपत का मोहत्सव मनाया जा रहा है. इसमें रोज अलग अलग थीम है. कृषक सम्मान है. लोकल कलाकारों का सम्मान है.

अंतिम दिन 26 दिसम्बर को बागपत गौरव पुरस्कार मनाया जायेगा. बागपत गौरव पुरस्कार सत्य फाउंडेशन की तरफ से उन लोगों को दिया जायेगा, जो बागपत में पैदा होकर के समाज के विभिन्न क्षेत्रों में नाम रोशन किया है. बागपत के नाम को आगे बढ़ाने का काम किया है. गुब्बारे छोड़ मोहत्सव का शुभारंभ किया गया.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details