उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

डीएम साहब बन गए गुरुजी....बच्चों से पूछे पढ़ाई के सवाल, कहा-मिड डे मील कैसा लगता है

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 24, 2023, 1:52 PM IST

बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह (DM Jitendra Pratap Singh) अचानक एक उच्च प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए. यहां डीएम ने बच्चों से सवाल जवाब कर उनका उत्साहवर्धन किया. इस दौरान विद्यालय में 4 शिक्षक अनुपस्थित पाए गए.

्

बच्चों से सवाल-जवाब करते डीएम.

बागपत:उत्तर प्रदेश के बागपत डीएम अपनी कार्यशैली को लेकर हमेशा चर्चाओं में बने रहते हैं. शनिवार को डीएम अचानक एक प्राथमिक विद्यालय में निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान डीएम बच्चों को अंग्रेजी और गणित पढ़ाने लगे. डीएम को विद्यालय में देखकर प्रधानाचार्य समेत सभी अध्यापक दंग रह गए. हालांकि डीएम ने बच्चों से पढ़ाई और मिड डे मील के बारे में सवाल पूछकर वापल लौट गए.

बागपत डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह जनपद में ताबड़तोड़ कार्यवाहियों और जनता दर्शन के दौरान फरियादियों को जलपान कराने के लिए हमेशा चर्चाओं में रहते हैं. शनिवार को डीएम जनपद के छपरौली उच्च प्राथमिक विद्यालय में औचक निरीक्षण करने पहुंच गए. इस दौरान डीएम बच्चों को पढ़ाने भी लगे. साथ ही विद्यालय के अलग-अलग कक्षाओं में जाकर बच्चों का मौखिक टेस्ट लिया. जहां सही उत्तर देने वाले बच्चों का उत्साहवर्धन किया. वहीं विद्यालय में छात्र-छात्राओं की उपस्थिती पंंजिका देखकर नाराजगी व्यक्त की.

बता दें कि उच्च प्राथमिक विद्यालय सिविलियन छपरौली में कक्षा 1 से 8 तक है. यहां विद्यालय में कुल 273 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं. शनिवार को विद्यालय में मात्र 160 छात्र-छात्राएं ही उपस्थित थे. डीएम ने जब विद्यार्थियों का उपस्थिति रजिस्टर चेक किया तो 4 शिक्षक छुट्टी पर पाए गए. इसके अलावा कुल 8 ही अध्यपाक कार्यरत पाए गए. विद्यालय में एक साथ 4 शिक्षकों की छुट्टी पर डीएम ने नाराजगी व्यक्त की.

डीएम ने बताया कि शिक्षा के प्रति स्कूल के अध्यापकों का रुझान इतना अच्छा नहीं है, जितना होना चाहिए. इस पर शिक्षकों को ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चे शिक्षा के लिए प्राइमरी स्कूलों में दाखिला लेते हैं. विद्यालय में शिक्षकों का काम है कि शिक्षा को बेहतर बनाना है. इस दौरान डीएम ने विद्यायल में निरीक्षण के दौरान मिड डे मील की स्थिति की भी जांच पड़ताल की. उन्होंने कहा कि विद्यालयों में मिड डे मील का का सामान बच्चों को समय पर उपलब्ध कराना उच्च प्राथमिकता है. बच्चों की शिक्षा और मिड डे मीली में कोई कमी होने पर जरूरी एक्शन लिया जाएगा.

यह भी पढ़ें- चाचा और भाई से सीखा ट्रैक्टर चलाना, अब सोनू बनी अलीगढ़ रोडवेज की पहली महिला ड्राइवर, अलीगढ़ से नोएडा रूट पर चलाती हैं बस

यह भी पढ़ें- मास्साब का कारनामा : स्कूटी पर मिड डे मील का राशन लाद घर ले जा रहे थे प्रधानाचार्य, ग्रामीणों ने पकड़ा रंगे हाथ; Video

ABOUT THE AUTHOR

...view details