उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं में सड़क हादसे में 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक, दिए घायलों को तुरंत इलाज के निर्देश

By

Published : Apr 26, 2022, 1:32 PM IST

Updated : Apr 26, 2022, 2:39 PM IST

बदायूं में सड़क हादसे में 3 की मौत
बदायूं में सड़क हादसे में 3 की मौत

13:15 April 26

बदायूं में सड़क हादसे में 3 की मौत, सीएम ने जताया शोक, दिए घायलों को तुरंत इलाज के निर्देश

बदायूं:जनपद के मुजरिया चौराहे पर सामने से आ रही एक बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी. जिसमें तीन बाइक सवारों की मौत हो गई. जिनके शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के थाना मुजरिया क्षेत्र के मुजरिया चौराहे पर ट्रक ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी. जिसमें मुलायम सिंह पुत्र श्रीपाल, प्रमोद पुत्र महेश चंद्र और सुशीला पत्नी किशोरी लाल की मौत हो गई. यह सभी लोग नगला सलारपुर गांव के रहने वाले थे और एक ही बाइक पर सवार होकर मुजरिया बाजार की ओर जा रहे थे. पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

वहीं, तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया है. साथ ही उन्होंने घायलों के तुरंत समुचित इलाज के निर्देश भी दिए हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated :Apr 26, 2022, 2:39 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details