उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

बदायूं: सिनेमा हॉल के पीछे शव मिलने से मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस

By

Published : Apr 22, 2020, 10:32 AM IST

बदायूं में सिनेमा हॉल के पीछे शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के परिजनों का कहना है कि किसी ने युवक की हत्या की है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

badaun
बदायूँ

बदायूं: जनपद के थाना अलापुर क्षेत्र में सिनेमा हॉल के पीछे शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक राकेश यादव मंगलवार की सुबह कंचनपुर दूध देने गया था, लेकिन देर रात तक लौटकर नहीं आया. परिजनों ने बहुत तलाशा, लेकिन राकेश नहीं मिला. दिन भर तलाशते तलाशते परिजन सिनेमा हॉल के पीछे पहुंच गए, जहां राकेश का शव पड़ा मिला.

सिनेमा हॉल के पीछे खेत में राकेश यादव के शव को देख परिजनों में हड़कंप मच गया. परिजनों ने देखा कि शरीर पर चोटों के निशान हैं, इसको लेकर परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. मामले की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details