उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: खराब कानून-व्यवस्था पर बड़ी कार्रवाई, 5 SHO से छिनी थानेदारी

By

Published : Jun 10, 2020, 11:15 AM IST

आजमगढ़ जिले में आपराधिक गतिविधियों में लगाम लगाने में नाकाम पांच SHO को एसपी ने थानेदारी के पद से हटा दिया. वहीं दो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.

azamgarh news
एसपी ने की बड़ी कार्रवाई.

आजमगढ़: जिले में कानून-व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने और अपराधियों पर लगाम लगाने में नाकाम पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है, जिसके चलते एसपी ने पांच SHO से जहां थानेदार पद छीन लिया तो वहीं दो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है. पुलिस लाइन और क्राइम ब्रांच में कार्यरत पुलिसकर्मियों को इनकी जगह नई तैनाती मिली है.

5 SHO की छिनी थानेदारी
लॉकडाउन में जहां पुलिस आमजन की सुरक्षा के साथ नियमों का पालन करवाने में लगी हुई थी तो वहीं जनपद में पुलिस ने सुरक्षा और नियमों के पालन के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाने में भी जुटी थी. जनपद में पुलिस ने लगभग 200 से अधिक अपराधियों और पशु तस्करों पर गैंगेस्टर की कार्रवाई करते हुए इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया है. एसपी त्रिवेणी सिंह ने कानून-व्यवस्था को सही रखने और अपराधियों पर लगाम नहीं लगाने वाले पांच SHO से उनकी थानेदरी छीन ली. वहीं दो के कार्यक्षेत्र में बदलाव किया है.

किसे कौन से पद मिले
रत्नेश कुमार सिंह को क्राइम ब्रांच से प्रभारी मेहनाजपुर, राजेश कुमार सिंह को मेहनाजपुर से क्राइम ब्रांच, राकेश कुमार सिंह क्राइम ब्रांच से प्रभारी गंभीरपुर, विजय प्रताप सिंह को गंभीरपुर से क्राइम ब्रांच, राजेश कुमार मिश्र को क्राइम ब्रांच से प्रभारी कप्तानगंज, ब्रम्हदिन पांडेय को प्रभारी कप्तानगंज से थानाध्यक्ष अहिरौला, संदीप यादव को प्रभारी अहिरौला से मीडिया सेल, दिनेश कुमार यादव को पुलिस लाइन से प्रभारी अतरौलिया, हेमेंद्र सिंह को प्रभारी अतरौलिया से क्राइम ब्रांच, विनोद कुमार को क्राइम ब्रांच से प्रभारी बरदह, नंद कुमार तिवारी प्रभारी बरदह से पीआरओ एसपी, ज्ञानू प्रिया को प्रभारी महिला थाना से प्रभारी जहानागंज पद पर तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details