उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का किया भंडाफोड़, 12 गिरफ्तार

By

Published : Jul 11, 2019, 5:18 AM IST

पुलिस को बुधवार को बड़ी कामयाबी मिली. मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का खुलासा करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से रिवॉल्वर, रेती, चापड़ और हथौड़ा सहित कई उपकरण बरामद किए गए हैं.

गिरफ्तार अभियुक्त.

आजमगढ़: शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित पशु की हत्या की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने बड़ी संख्या में निर्मित और अर्ध निर्मित हथियार बरामद करने के साथ ही 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह.

अवैध हथियार सहित कई सामान बरामद-

  • ककरहटा में छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला भी किया.
  • जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने घेराबंदी कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.
  • गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से रिवॉल्वर, कट्टा, 34 रेती, 12 चापड़ और तीन हथौड़ा बरामद किया गया है.
  • इनके कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद हुए.

छापेमारी करने पहुंचने पर कब्रिस्तान के पास अभियुक्त महमूद आलम अपने अन्य साथियों के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा. पुलिस टीम ने उसका पीछा करते हुए घर में प्रवेश किया. वहां दो कसाईयों ने चिल्लाकर पुलिस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. गिरफ्तार सभी अभियुक्त आजमगढ़ के रहने वाले हैं. इनके कब्जे से प्रतिबंधित पशु की हत्या करने के उपकरण भी बरामद हुए हैं.

-त्रिवेणी सिंह, पुलिस अधीक्षक

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके तार जेल से भी जुड़े हैं. बताते चलें कि पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले और प्रतिबंधित पशु की हत्या करने वालों के विरुद्ध अभियान चला रखा है. इसी कड़ी में पुलिस को बुधवार को यह सफलता हाथ लगी.

Intro:Anchor: आजमगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए इनके कब्जे से बड़ी संख्या में निर्मित अर्ध निर्मित हथियार बरामद करने के साथ 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। गोकशी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने अवैध हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।Body:वीओ: 1 गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से रिवॉलवर कट्टा 17 नली, 34 रेती, 12 चापड़ व तीन हथोड़ा बरामद किया गया है। छापेमारी करने पहुंची पुलिस पर अभियुक्तों ने जानलेवा हमला भी किया। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने नाकेबंदी कर 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई और इनके कब्जे से बड़ी संख्या में अवैध हथियार भी बरामद हुए। मीडिया से बातचीत करते हुए आजमगढ़ के पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह ने बताया कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ककरहटा, मैं छापेमारी करने पहुंचने पर कब्रिस्तान के पास अभियुक्त महमूद आलम अन्य साथियों के साथ पुलिस को देखकर भागने लगा। पुलिस टीम ने अभियोग का पीछा करते हुए घर में प्रवेश किया दो कसाई ने चिल्लाकर पुलिस पार्टी पर बांका व धारदार हथियार से हमला कर दिया। गिरफ्तार सभी अभियुक्त आजमगढ़ के रहने वाले हैं। इनके कब्जे से स्वस्थ बनाने के साथ-साथ गोकशी करने के भी उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इनके तार जेल से भी जुड़े हैं।Conclusion:बाइट: पुलिस अधीक्षक त्रिवेणी सिंह
अजय कुमार मिश्र आजमगढ़ 9453766900

बताते चलें कि आजमगढ़ पुलिस ने अवैध हथियार बनाने वाले वह गोकशी करने वाले लोगों के विरुद्ध अभियान चला रखा है इसी कड़ी में पुलिस को आज या सफलता हाथ लगी।

ABOUT THE AUTHOR

...view details