उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पुलिस से मुठभेड़ के बाद चार बदमाश गिरफ्तार

By

Published : Mar 7, 2021, 9:43 PM IST

यूपी के आजमगढ़ में जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बदमाशों के पास से तमंचा, पिकअप सहित दो वाहन बरामद किया है. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

शहर कोतवाली पुलिस
शहर कोतवाली पुलिस

आजमगढ़ः जिले में स्थित जुनेदगंज बाईपास के पास रविवार को पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ के बाद पुलिस ने चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. बदमाशों के पास से तमंचा, पिकअप सहित दो वाहन बरामद किया है. इन बदमाशों ने 10 दिन पहले पिकअप सहित चालक का अपहरण कर लिया था. पुलिस अधीक्षक ने पुलिस टीम को दस हजार रुपये इनाम देने की घोषणा की है.

पिकअप सहित चालक को किया था अपहरण
बता दें कि अतरौलिया से मऊ मुर्गा लाद कर जा रही पिकअप का बोलेरो सवार बदमाशों ने 10 दिन पूर्व बिठौली बाईपास के पास चालक और क्लीनर सहित अपहरण कर लिया था. अगले दिन तड़के ही महराजगंज कोतवाली के पास ड्राइवर और क्लीनर को छोड़कर पिकअप लेकर फरार हो गए थे. घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी सुधीर सिंह ने लापरवाही करने पर कप्तानगंज और सिधारी इंस्पेक्टर को लाइन हाजिर कर दिया था. वहीं घटना के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों को लगाया गया था.

चार बदमाश भागने में सफल रहे
इसी दौरान रविवार को शहर कोतवाली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि बिठौली पर लूट करने वाले बदमाश जुनेदगंज पर किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़े हैं. इसके बाद पुलिस की टीमें उन्हें पकड़ने के लिए जुनेद गंज में घेराबंदी शुरू कर दी. अपने को घिरता हुआ देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी. इस पर पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए 4 बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया, वहीं चार बदमाश भागने में सफल रहे.

फरार बदमाश फरार
एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि बिठौली पर हुई लूट की घटना में शामिल बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है. वहीं इनके पास से लूटी गई पिकअप और घटना में प्रयुक्त बोलेरो और डिजायर कार के साथ तमंचा भी बरामद किया गया है. यह बदमाश कई और लूट की घटनाओं में शामिल हैं. इनके फरार चार अन्य साथियों की तलाश की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details