उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी का जन्मदिन मानने आजमगढ़ पहुंचे भूपेंद्र सिंह चौधरी, बोले-चुनाव में भाजपा दर्ज करेगी भारी जीत

By

Published : Sep 17, 2022, 7:43 PM IST

Etv Bharat
भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ()

आजमगढ़ पहुंचे भारतीय जनता पार्टी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary) का नेहरू हाल में भाजपा नेताओं और कार्यकर्तओं ने फूल-मालाओं व मोमेंटो भेंट कर स्वागत किया. उन्होंने कहा कि अब आजमगढ़ बंजर नही हैं. निकाय चुनाव में भाजपा भारी जीत दर्ज करेंगी.

आजमगढ़: प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार भूपेंद्र सिंह चौधरी (Bhupendra Singh Choudhary in azamgarh) आजमगढ़ पहुंचे. यहां भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. यहां उन्होंने पीएम मोदी के जन्मदिन पर आयोजित किए रक्तदान कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार वे पूर्वांचल के दौरे पर है. उन्हें उम्मीद है कि उनके कर्मठ कार्यकर्ताओं के बल पर पार्टी आने वाले लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर विजय पताका फहराएगी.

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने कहा कि आज दुनिया के सबसे मजबूत नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन ( PM Narendra Modi birthday) मनाया जा रहा है. सेवा पखवाडा के तहत कई कार्यक्रम चलाए जा रहे है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता निस्वार्थ भाव से ईमानदारी पूवर्क कार्य कर रहे हैं और पीएम मोदी और सीएम योगी के हाथों को मजबूत कर रहे हैं.

प्रेस वार्ता करते भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी

2024 के लोकसभा चुनाव के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, लगन और हमारी पार्टी के नेतृत्व के प्रति जनता का जो विश्वास है, उसके आधार पर हम आगे बढ़े हैं. हम विधानसभा में कुछ सीटें जरूर हारे हैं लेकिन लोकसभा के उपचुनाव में रामपुर और आजमगढ़ में जीत हासिल की है. हमने समीक्षा पूरी कर ली है. पिछली बार जो 14 सीटें नहीं जीत सके थे, उस पर भी हम जीत हासिल करेगें.

यह भी पढ़ें:पीएम मोदी के जन्मदिन पर युवा मोर्चा ने किया रक्तदान, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी रहे मौजूद

प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि निकाय चुनाव में भाजपा सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पिछली बार 16 नगर निगमों में 14 जीते थे. 199 नगर पालिका है. इस बार भाजपा कोई भी पद खाली नहीं छोड़ेगी. पार्टी इस बार अपने सिंबल पर चुनाव लड़ेगी. इसके लिए पार्टी विशेष रणनीति बनाकर चुनाव मैदान में जाएगी.

भूपेंद्र सिंह ने कहा कि आजमगढ़ की जनता ने हमें आर्शीवाद दिया है, तो विकास करना हमारा कर्तव्य है. हम लोग कहीं पर भी किसी के साथ भेदभाव नहीं करते है. सांसद दिनेश लाल यादव के नेतृत्व में पूरी पार्टी अच्छे से विकास का कार्य करेगी. उन्होंने कहा कि अब हमारे लिए आजमगढ़ भी बंजर नहीं है. यहां पर भी नगर निकाय चुनाव में भाजपा जीत हासिल करेगी.

यह भी पढ़ें:बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी ने दिवंगत विधायक को दी श्रद्धांजलि

ABOUT THE AUTHOR

...view details