उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आजमगढ़: 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में गोली लगने से घायल

By

Published : Mar 17, 2021, 9:18 AM IST

यूपी के आजमगढ़ जिले में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया.

STF और पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़
STF और पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ STF और पुलिस टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़

आजमगढ़: जिले में मंगलवार देर रात एसटीएफ और पुलिस टीम की संयुक्त कार्रवाई में 25 हजार का इनामी बदमाश गोली लगने से घायल हो गया. घायल बदमाश बदरे आलम उर्फ कल्लू पर लगभग 2 दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.

जानकारी देते एसपी
STF और आजमगढ़ पुलिस ने की कार्रवाई
एसटीएफ लखनऊ को सूचना मिली की गो तस्करी में लिप्त अपराधी बदरे आलम उर्फ कल्लू आजमगढ़ में तस्करी कर रहा है. सूचना मिलते ही एसटीएफ टीम के उपनिरीक्षक सत्येन्द्र विक्रम सिंह अपनी टीम के साथ जनपद के दीदारगंज थाने पहुंचे, जहां से वह मार्टीनगंज में मौजूद मुखबिर से मिले, जिसने बताया कि बदरे आलम उर्फ कल्लू गो तस्करी करने के लिए सोंगर पुलिया से होते हुए ग्राम भादो जाने वाला है. सूचना के बाद सोंगर पुलिया पर एसटीएफ टीम और दीदारगंज पुलिस टीम ने घेराबंदी शुरू कर दी.
STF टीम पर बदमाशों ने किया हमला


सोंगर पुलिया पर घेराबंदी के बाद कुछ देर में एक बाइक पर दो संदिग्ध आते दिखे. पुलिस ने बाइक सवार व्यक्तियों को रुकने का इशारा किया, लेकिन बाइक सावर व्यक्ति नहीं रुके, बल्कि पुलिस टीम पर ही जान से मारने की नियत से फायर कर दिया, जिसमें एसटीएफ के दारोगा बाल-बाल बच गए, जिसके बाद बदमाश भादो की तरफ भाग गए. वहीं वायरलेस से सूचना प्रसारित होने के बाद बिलरियागंज पुलिस भी बदमाशों को पकड़ने में जुट गई. चारों तरफ से पुलिस से घिरता देख बदमाश ईंट भट्टे के पास छुपकर फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

एसपी सुधीर सिंह ने बताया कि देर रात पुलिस की संयुक्त टीम से बदमाश की मुठभेड़ हुई है, जिसमे गो तस्करी का शातिर बदमाश गिरफ्तार हुआ है. उसपर 22 मुकदमे दर्ज हैं और 25 हजार का इनामी बदमाश है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details