उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश, 1 लाख से ज्यादा के नोट बरामद

By

Published : Oct 9, 2021, 8:55 PM IST

नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
नकली नोट बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश ()

अयोध्या पुलिस ने नकली नोट बनाने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस गैंग के पास से 1 लाख 58 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 के पुरस्कार से सम्मानित भी किया है.

अयोध्या: पुलिस ने एक ऐसे अंतरराज्यीय गैंग का पर्दाफाश किया है जो नकली नोटों के जरिए देश की अर्थव्यवस्था को प्रभावित कर रहे थे. पुलिस ने पकड़े गए गिरोह के पास से 1 लाख 58 हजार के नकली नोट भी बरामद किए हैं. शनिवार की शाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गिरोह के पकड़े जाने की जानकारी मीडिया से साझा की. इस दौरान एसएसपी ने गैंग द्वारा इस अपराध को किए जाने के पूरे तरीके के बारे में भी बताया.

नकली नोट बनाने वाले गैंग के 7 सदस्यों को जनपद की कैंट पुलिस ने सआदतगंज बनवीरपुर के पास से गिरफ्तार किया है, जबकि एक आरोपी फरार हो गया. नकली नोट बनाने वाले गैंग के 3 सदस्य हरियाणा के रहने वाले हैं, 2 अयोध्या के तो 2 अंबेडकरनगर के रहने वाले हैं. एसएसपी ने गिरफ्तार करने वाली टीम को 25,000 के पुरस्कार से सम्मानित भी किया है.

असली नोट को स्कैन कर बनाते थे नकली नोट

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने बताया कि नकली नोटों को बनाने वाला मास्टरमाइंड अभिषेक पांडे अयोध्या जनपद के गोसाईगंज क्षेत्र का रहने वाला है. पुलिस ने इनके पास से 1 लाख 58 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए हैं. इसके साथ ही स्कैनर, कलर प्रिंटर और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की है. नकली नोट बनाने वाले सभी आरोपी असली नोट को स्कैन कर कलर प्रिंटर से प्रिंट करते थे और असली नोटों की गड्डी में नकली नोट लगाकर बाजार में पहुंचा देते थे. यह गैंग 200 और 500 के नोट ही प्रिंट करता था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details