उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जीजा के प्यार में बेटी ने की पिता की हत्या, पकड़ी गई तो रची रेप की कहानी

By

Published : Jan 24, 2020, 3:24 AM IST

Updated : Jan 24, 2020, 9:30 AM IST

यूपी के अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र में 20 जनवरी को घर में सो रहे एक शख्स की गला रेतकर हत्या कर दी गई. पुलिस की जांच में पता चला कि शख्स की हत्या उसकी बेटी ने ही की है. अपने जीजा के कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया.

daughter murdered father, murder in ayodhya, ayodhya crime news, खण्डासा थाना क्षेत्र, बेटी ने की पिता की हत्या, बेटी ने पिता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप, अयोध्या में हत्या, अयोध्या में बेटी ने की पिता की हत्या
अयोध्या में बेटी ने की पिता की हत्या.

अयोध्या: खण्डासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. फिलहाल पुलिस ने आरोपी बेटी को गिरफ्तार कर लिया है.

शव पर थे चाकू के गहरे जख्म
अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र में 20 जनवरी की रात एक शख्स की हत्या हो गई. घर में बेटी थी और आंगन में उसके पिता का शव. गले में चाकू से किए गहरे जख्म थे. मौके पर पहुंची पुलिस के लिए हत्यारे की तलाश करना एक बड़ी चुनौती था. पूछताछ के दौरान बेटी ने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया था. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच की तो हत्यारा घर में ही निकला. पिता को मौत के घाट उतारने वाली उसकी बेटी ही थी.

जानकारी देते एसपी ग्रामीण.

आरोपी बेटी ने पिता पर लगाए दुष्कर्म के आरोप
जब पिता की हत्या का सच सामने आया तो बेटी ने एक और कहानी रच डाली. उसने अपने पिता पर ही दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगा दिया. मृतक की बेटी का आरोप है कि पिता उसके साथ अवैध संबंध बनाता था. उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी थी. पिता आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता था.

एफआईआर की कॉपी.

जीजा के कहने पर की पिता की हत्या
बेटी का आरोप है कि पिता शराब के नशे में उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करता था, जिसके चलते वह बहुत परेशान थी. उसने जीजा के कहने पर पिता की गला काटकर हत्या कर दी.

तीन दिन में हत्या का खुलासा
हत्या में प्रयोग किया गया चाकू पास के तालाब से बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने रक्त रंजित सलवार कुर्ता भी बरामद किया है. मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि यह एक ब्लाइंड केस था. पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकर करते हुए 3 दिन में पटाक्षेप किया है. एसपी ग्रामीण ने बताया कि आरोपी युवती को जेल भेज दिया गया है. वहीं उसके जीजा की तलाश की जा रही है.

ये भी पढ़ें:अयोध्या में आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखेंगे गरुण

Intro:अयोध्या: खण्डासा थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां एक बेटी ने ही अपने पिता को मौत के घाट उतार दिया. मामले में 3 दिन के अंदर पुलिस ने खुलासा कर दिया है. मामले की जांच में जो हकीकत सामने आई है वह हर किसी को भी सोचने पर विवश कर देने वाली है. मामले में मुख्य अभियुक्त कोई और नहीं मृतक की बेटी ही है.
Body:जिस बेटी पर पिता को नाज था, बड़े शौक से उसकी शादी तय की थी वहीं पति की काल बन गई. जब रात में पिता लेटा तो उसे क्या पता था कि अगले दिन की सुबह देखना उसके भाग्य में नहीं है. दरअसल हम बात कर रहे हैं अयोध्या के खण्डासा थाना क्षेत्र में 20 जनवरी की रात हुई एक हत्या की जो पूरी तरह ब्लाइंड मर्डर था. घर में बेटी थी और आंगन में सोई उसके पिता का शव. गले में चाकू से किए गहर जख्म थे. मौके पर पहुंची पुलिस के लिए हत्यारे की तलाश करना एक बड़ी चुनौती थी. पूछताछ के दौरान बेटी ने किसी पर आरोप भी नहीं लगाया था. इसके बावजूद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जब जांच की हत्यारा घर में ही निकला, पिता को मौत के घाट उतारने उसकी बेटी ही थी.

जब पिता राजकरन की हत्या का सच सामने आया तो बेटी क्रांति ने एक और कहानी रच डाली. उसने अपने पिता पर ही दुष्कर्म के प्रयास का आरोप लगाया है. मृतक राजकरन की बेटी का आरोप है कि पिता उसके साथ अवैध संबंध बनाता था. उसकी मर्जी के बिना उसकी शादी एक लड़के से तय कर दी थी. पिता आए दिन उसे प्रताड़ित करता रहता था. बेटी का आरोप है कि पिता शराब के नशे में उसके साथ संबंध बनाने की कोशिश करता था. जिसके चलते वह बहुत परेशान थी. पुलिस को दी गई रिपोर्ट में आरोपी ने कहा है कि उसने जीजा कहने पर पिता की गला काटकर हत्या कर दी.
Conclusion:यह मामला 20 जनवरी का है. जब अयोध्या के खंडासा थाना क्षेत्र में घर में सो रहे राजकरन (45) की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. मामले में पुलिस की जांच में पता चला है राजकरन की हत्या उसकी बेटी ने ही की है. अपने जीजा के कहने पर उसने घटना को अंजाम दिया है.

हत्या में प्रयोग किया गया चाकू पास के तालाब से बरामद कर लिया गया है. साथ ही पुलिस ने रक्त रंजित सलवार कुर्ता भी बरामद किया है. मामले में एसपी ग्रामीण शैलेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि यह एक ब्लाइंड केस था. पुलिस ने इस चुनौती को स्वीकर करते हुए 3 कार्यदिवस में पटाक्षेप किया है. आरोपी युवती को जेल भेज दिया है. वहीं उसके जीजा को गिरफ्तार करने की प्रक्रिया जारी है.

बाईट- शैलेंद्र कुमार सिंह, एसपी ग्रामीण, अयोध्या
Last Updated : Jan 24, 2020, 9:30 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details