उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अयोध्या में भगवान राम से पहले बना CM योगी का मंदिर, रोज होती है पूजा

By

Published : Sep 19, 2022, 1:31 PM IST

Updated : Sep 19, 2022, 5:10 PM IST

etv bharat

यूपी के युवा सीएम योगी आदित्यनाथ के लाखों फैन हैं. इनमें से एक ऐसा प्रशंसक और समर्थक है, जिसने मुख्यमंत्री योगी को भगवान का दर्जा भी दिया है. उसने योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनवाया है

अयोध्या : राम नगरी अयोध्या में सीएम योगी के समर्थक ने उनके मंदिर का निर्माण कराया है. उनका भक्त प्रभाकर मौर्य मंदिर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रोज उनकी पूजा भी करता है. अयोध्या-प्रयागराज हाईवे पर अयोध्या से करीब 25 किलोमीटर दूर मौर्या का पुरवा गांव में प्रभाकर ने यह मंदिर बनवाया है. इस मंदिर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की मूर्ति को धनुष और बाण से लैस किया गया है. इस मंदिर में हर शाम उनकी आरती की जाती है. मंदिर का निर्माण करने वाले प्रभाकर मौर्य ने कहा कि योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर बनवाया, इसलिए उन्होंने योगी आदित्यनाथ का मंदिर बनाया है.

जानकारी देते योगी प्रचारक प्रभाकर मौर्य.

प्रभाकर मौर्य ने खुद को सीएम योगी का प्रचारक बताते हुए बताया कि वह योगी आदित्यनाथ के लिए गाने लिखता है और गाता भी है. प्रभाकर मौर्य ने बताया कि उन्होंने एक प्रण किया था कि अयोध्या में जो भगवान राम का मंदिर बनवाएगा, वह उसका मंदिर खुद बनाएंगे. इसलिए उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंदिर का निर्माण कराया. मंदिर का निर्माण कार्य हुए 5 अगस्त 2020 को शुरू हुआ था. बता दें कि अगस्त 2019 में सुप्रीम कोर्ट से राम मंदिर बनाने की हरी झंडी मिली थी.

पढ़ें-समाजवादी पार्टी से किसी तरह के शिष्टाचार की उम्मीद करना बेकार: सीएम योगी

प्रभाकर मौर्य सीएम योगी के कामकाज से इतना प्रभावित हैं कि वह खुद भी उन्हीं की तरह कपड़े पहनते हैं. इतना ही नहीं वह उनकी तारीफ में गाने लिखते और गाते भी हैं. उन्होंने बताया कि जब राम मंदिर का निर्माण शुरू हुआ था. तभी उन्होंने भी अपने संकल्प को पूरा करते हुए 5 अगस्त 2020 को इस मंदिर का निर्माण कार्य शुरू कराया था और अब इस मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने के बाद मंदिर में वह रोजाना सीएम योगी आदित्यनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं.

भले ही योगी के फैन ने उनका मंदिर बना लिया है, मगर उसके इस कदम से योगी आदित्यनाथ विपक्ष और ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं. समाजवादी पार्टी के नेता अखिलेश यादव ने योगी के मंदिर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि ये तो उनसे भी आगे निकले है, लेकिन अब सवाल यह है कि पहले कौन?

पढ़ें-ताजमहल में स्पेनिश महिला को बंदर ने काटा, दशहत में पर्यटक

Last Updated :Sep 19, 2022, 5:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details