उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

कोहरे के कारण सीएम योगी आदित्यनाथ का अयोध्या दौरा रद

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 28, 2023, 10:16 AM IST

Updated : Dec 28, 2023, 2:02 PM IST

सीएम योगी आदित्यनाथ को आज अयोध्या दौरे पर आना था लेकिन कोहरे के चलते उनका दौरा रद कर दिया गया है.

ETV BHARAT
ETV BHARAT

अयोध्याः 30 दिसंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या आगमन को लेकर रामनगरी में युद्ध स्तर पर तैयारी चल रही है. प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए प्रदेश सरकार ने भव्य व्यवस्था की है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को अयोध्या के मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट और अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन की नई बिल्डिंग का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस और अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी भी दिखाएंगे.



इन कार्यक्रमों के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अयोध्या धाम में रोड शो भी है. इसको लेकर सुरक्षा के अलावा स्वागत की तैयारी की समीक्षा के लिए सीएम योगी आज अयोध्या पहुंचने वाले थे. शुक्रवार की सुबह से ही घने कोहरे के कारण सीएम के हेलीकॉप्टर के उतरने में समस्या आ रही थी. घने कोहरे के चलते अंत में सीएम योगी दौरा रद कर दिया गया. बताया गया कि सीएम योगी का आज का दौरा पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर तैयारियों को लेकर बेहद अहम था. मौसम के बाधा बनने के कारण अंतिम समय में उनका दौरा रद कर दिया गया. बताया गया कि अयोध्या में विजिबिलिटी कम होने के कारण यह फैसला किया गया.

Last Updated :Dec 28, 2023, 2:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details