उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

राम की पैड़ी पर 11 नवंबर को होने वाले दीपोत्सव को लेकर भूमि पूजन, जलेंगे 21 लाख दीपक

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 27, 2023, 6:13 PM IST

अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव कार्यक्रम (Ayodhya Ram ki Paidi Deepotsav) को लेकर खासा उल्लास है. इस बार भी दीपोत्सव का नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. इसके लिए शुक्रवार को भूमि पूजन किया गया.

दीपोत्सव की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रहीं हैं.
दीपोत्सव की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रहीं हैं.

दीपोत्सव की तैयारियां बड़े पैमाने पर चल रहीं हैं.

अयोध्या :भगवान राम की नगरी अयोध्या में 11 नवंबर को प्रस्तावित दिव्य दीपोत्सव कार्यक्रम होना है. इसे लेकर शुक्रवार की सुबह मुख्य आयोजन स्थल राम की पैड़ी में भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ. भूमि पूजन कार्यक्रम में यजमान के रूप में डॉ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर प्रतिभा गोयल मौजूद रहीं. इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय के स्टाफ और कार्यक्रम समन्वयक संत कुमार मिश्रा समेत अन्य लोग मौजूद रहे. वैदिक मंत्रोच्चार के बीच आयोजन की सफलता के लिए भगवान गणेश का पूजन किया गया. इसके अलावा सभी देवी-देवताओं का भी आह्वान किया गया.

वर्ष 2017 से हर साल हो रहा आयोजन :उत्तर प्रदेश में वर्ष 2017 में सत्ता परिवर्तन के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे विश्व में मनाए जाने वाली दीपावली पर अयोध्या में दीपोत्सव की शुरुआत कराई थी. जिसके बाद अनवरत प्रतिवर्ष अयोध्या में दीपोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया जाता रहा है. इस वर्ष दीपोत्सव कार्यक्रम का सातवां वर्ष होगा. इसमें मुख्य आयोजन स्थल राम की पैड़ी पर 21 लाख दीपक और पूरे जनपद में 24 लाख से अधिक दीपक जलाकर एक बार फिर से वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने की तैयारी है. पिछले वर्ष 2022 में 15,76,000 दीपक जलाकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा चुका है. उस वर्ष इस आयोजन के मुख्य अतिथि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी थे, उनकी मौजूदगी में यहां वर्ल्ड रिकॉर्ड बना था.

बड़े स्तर पर चल रही दीपोत्सव की तैयारी :अयोध्या नगर निगम के महापौर गिरीश पति त्रिपाठी ने बताया कि इस बार जनवरी माह में भगवान राम के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम है. इसलिए दीपोत्सव का उल्लास कई गुना बढ़ गया है. बीते वर्षों की अपेक्षा इस वर्ष का आयोजन और भव्य हो. इसके लिए प्रदेश सरकार कृत संकल्पित है. स्थानीय जिला प्रशासन और नगर निगम प्रशासन के सौजन्य से इस बार बेहद भव्य कार्यक्रम आयोजित करने की योजना तैयार है. इस पर रोजान काम हो रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details