उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अवध विश्वविद्यालय ने बीकॉम फाइनल ईयर का रिजल्ट किया घोषित

By

Published : Sep 3, 2021, 12:33 PM IST

डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने बीकॉम भाग-3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. कुल 2,734 परीक्षार्थियों में से 2,609 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.43 रहा है.

डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय
डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय

अयोध्या: डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने 02 सितंबर 2021 को विश्वविद्यालय से सम्बद्ध महाविद्यालयों की मुख्य परीक्षा वर्ष 2021 बीकॉम भाग-3 का परीक्षा फल घोषित कर दिया है.

घोषित परीक्षा फल में सम्मिलित कुल 2,734 परीक्षार्थियों में से 2,609 परीक्षार्थी उत्तीर्ण घोषित हुए हैं. इन परीक्षार्थियों का उत्तीर्ण प्रतिशत 95.43 रहा है. परीक्षा में कुल सम्मिलित 1,674 छात्रों के सापेक्ष 1,580 छात्र उत्तीर्ण घोषित हुए. इनका उत्तीर्ण प्रतिशत 94.38 रहा है, जबकि कुल सम्मिलित 1,060 छात्राओं के सापेक्ष 1,029 छात्राएं उत्तीर्ण घोषित हुईं और उत्तीर्ण प्रतिशत 97.08 रहा.

डाॅ. राम मनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रविशंकर सिंह के निर्देश पर बीकॉम भाग-3 का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया है. परीक्षा फल एवं अंकों का विवरण विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है.

इसे भी पढ़ें:-यूपी की CHC-PHC में बढ़ेंगे 38 हजार से अधिक बेड

बताते चलें कि कोरोना संक्रमण काल के चलते शिक्षा व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हुई है. कई परीक्षाएं अपने निर्धारित समय से नहीं हो पाईं, जबकि कई प्रमुख परीक्षाओं का परीक्षा फल भी विलंब से आ रहा है. इसका खामियाजा उन छात्रों को भुगतना पड़ रहा है, जिन्हें विभिन्न विषयों में आगे की पढ़ाई के लिए प्रवेश पाना था. फिलहाल परीक्षा फल जारी होने के बाद तमाम छात्रों ने राहत की सांस ली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details