उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 4 की मौत

By

Published : Feb 16, 2021, 9:55 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 5:51 PM IST

खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर
खड़ी कार में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

17:45 February 16

सगाई के लिए जाते समय हुआ हादसा

सड़क हादसे में आगरा के चार लोगों की मौत.

आगराःअपनी लड़की के लिए लड़का देखने जा रहे एक ही परिवार के चार लोगों की औरैया सड़क हादसे में मौत हो गई. सुबह हुए इस हादसे में मौत की सूचना मिलते ही परिवार और रिश्तेदारों में कोहराम मच गया. कार में सवार मित्तल परिवार का बेटा घायल हुआ था, जिसे तत्काल उपचार दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

मांगलिक होने के चलते नहीं हो रही थी शादी

मित्तल परिवार के एक जानकार ने बताया की राजकुमार अपनी बड़ी बेटी दीक्षा के लिए बहुत समय से लड़का तलाश कर रहे थे. वह बताते हैं कि दीक्षा मांगलिक थी. इसलिए लड़का मिलने में काफी परेशानी हो रही थी. बेटी की बढ़ती उम्र उनके लिए चिंता का कारण बन रही थी.

बताशे बेचने से शुरू किया था व्यापार

मृतक राजकुमार मित्तल पहले बताशे बेचने का काम करते थे, लेकिन कुछ सालों से उन्होंने चांदी का काम शुरू किया था. उनकी दीक्षा ज्वैलर्स के नाम से भगत कॉम्प्लेक्स में दुकान है. उनका बेटा रचित मथुरा के जीएलए कॉलेज में लेक्चरार के पद पर कार्यरत हैं. अब उनकी एक बेटी ही रह गई है.

09:49 February 16

औरैया में एक अज्ञात वाहन ने खड़ी कार में टक्कर मार दी. टक्कर लगने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. कार आगरा से कानपुर की ओर जा रही थी. मौके पर भारी पुलिसबल मौजूद है. सदर कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर करमपुर के पास की घटना है.

सड़क हादसा.

औरैया:आगरा से कानपुर की ओर जा रही कार में अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी. इससे कार सवार मां-पिता समेत चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि कार चालक घायल हो गया. हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. साथ ही घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स पहुंच गई. पुलिस ने चारों शवों का पंचनामा भरकर उन्हें पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को दी. 

कैसे हुआ हादसा 
फतेहपुर करमपुर के पास नेशनल हाइवे पर आगरा के बल्केश्वर निवासी रचित अपनी कार से बहन दीक्षा की गोदभराई कराने कानपुर जा रहा था. तभी अज्ञात ट्रक ने कार में टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि गाड़ी पलट गई. गाड़ी के नीचे दबने से राजकुमार (53 वर्ष), भावना पत्नी राजकुमार (50 वर्ष), दीक्षा पुत्री राजकुमार (25 वर्ष) और महावीर प्रसाद पुत्र मुरारीलाल की मौके पर ही मौत हो गई.

सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ ने बताया कि आगरा के बल्केश्वर निवासी रचित अपने पिता राजकुमार, मां भावना, बहन दीक्षा और मामा महावीर के साथ अपने घर बल्केश्वर से कानपुर जा रहे थे. तभी कन्टेनर ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे गाड़ी पलट गई और कार में सवार राजकुमार, भावना, दीक्षा और महावीर की मौके पर ही मौत हो गई. साथ ही रचित घायल हो गया. शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. 

Last Updated :Feb 16, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details