उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

औरैया: वीडियो बनाने से नाराज पुलिस ने की युवक की पिटाई

By

Published : Apr 27, 2020, 10:17 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में मारपीट का वीडियो बना रहे युवक की पुलिस ने पिटाई कर दी. युवक सहित उसके भाई को पुलिस थाने ले आई और मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया.

युवक की पिटाई
युवक की पिटाई

औरैया:लॉकडाउन के चलते लगातार समाजसेवियों और सरकारी जिम्मेदारों द्वारा गरीब और असहाय लोगों को जिले में मदद दी जा रही है. दिबियापुर नगर पंचायत अध्यक्ष और एक युवक के द्वारा हुई बातचीत का ऑडियो जैसे ही वायरल हुआ तो युवक के घर जनप्रतिनिधि की शिकायत पर पुलिस पहुंच गई

पुलिस ने की युवक की पिटाई

मामला दिबियापुर नगर पंचायत क्षेत्र का है, जहां एक युवक ने नगर पंचायत अध्यक्ष से फोन पर आटा मांगने की बात कही, जिसमे नगर पंचायत अध्यक्ष ने आटा खत्म होने की बात, जिसके बाद युवक और नगर पंचायत अध्यक्ष के बीच हुई कहासुनी का ऑडियो वायरल हो गया, जिसके बाद नगर पंचायत अध्यक्ष की शिकायत पर दिबियापुर पुलिस युवक के घर पहुंची और अभद्रता करने लगी.

घटना का वीडियो जब पड़ोसी युवक बना रहा था तो पुलिस को नागवार गुजरा, जिसके बाद पुलिस ने युवक के घर में घुस कर उसके साथ जमकर मारपीट की. पुलिस युवक के सहित उसके भाई को पुलिस थाने ले आई और मोबाइल लेकर वीडियो डिलीट कर दिया.

पिटाई करने वाले युवक का पुलिस ने बिना मेडिकल कराए ही शान्ती भंग में चालान कर दिया. थाने से लौट कर आये युवक ने अपनी पिटाई की फोटो और घटना क्रम चोटों के निशान सहित सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

फिलहाल पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सिटी सुरेंद्र नाथ को सौंप दी है. पीड़ित से लेकर नगरवासी तक पुलिस की जांच कार्रवाई का इंताजार कर रहे हैं.

Last Updated :Sep 10, 2020, 12:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details