उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अमरोहा के नए एसपी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी और भूमाफिया

By

Published : Apr 17, 2022, 10:20 PM IST

अमरोहा के नए एसपी विनीत जायसवाल ने चार्ज संभालते ही अपराध के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि अपराधी और भू माफिया को बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों के खिलाफ अभियान चलेगा.

अमरोहा के नए एसपी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी और भू माफिया
अमरोहा के नए एसपी बोले, बख्शे नहीं जाएंगे अपराधी और भू माफिया

अमरोहाःअमरोहा के नए एसपी विनीत जायसवाल ने चार्ज संभालते ही कहा कि जितने भी अपराधी हैं अब हम उनके खिलाफ जगह-जगह अभियान चलाएंगे. जल माफिया, डग्गामार वाहन चालकों और अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. महिलाओं को मिशन शक्ति अभियान के तहत सुरक्षा दी जाएगी. उन्हें किसी भी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी.


रविवार को अमरोहा के नए पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने अपराधियों के खिलाफ सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि अपराधियों और भू माफियाओं को बख्शा नहीं जाएगा. महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस सक्रिय रहेगी. महिलाओं को कोई भी दिक्कत नहीं आएगी.

उन्होंने कहा कि थाना प्रभारियों को निर्देश दिए जाएंगे कि अपराधियों को गंभीरता से लें और कड़ी कार्यवाही करें. अपराधियों को पकड़ने में किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details