उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

मोदी सरकार के नौ साल : अंबेडकरनगर में गरजे सीएम योगी, कहा- अपने पापों को भुगत रहा है पाकिस्तान

By

Published : Jun 20, 2023, 6:59 PM IST

केंद्र सरकार के नौ साल पूरे होने के चलते अंबेडकरनगर जिले में महाजनसंपर्क जनसभा का आयोजन किया गया. इस आयोजन में सीएम योगी आदित्यनाथ जनसभा को संबोधित करते हुए पाकिस्तान पर जुबानी हमला किया. साथ ही भारत में भाजपा की उपलब्धियां गिनाईं.

परियोजनाओं का शुभारंभ
परियोजनाओं का शुभारंभ

अंबेडकरनगरःकेंद्र सरकार के नौ साल के कार्यकाल पूरे होने पर मंगलवार को अंबेडकरनगर में महाजनसंपर्क जनसभा का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम को यशस्वी नेतृत्व के लिए अभिनंदन करता हूं. नौ वर्ष में देश की तस्वीर बदलने का कार्य हुआ है. जिले के वासियों को 1,212 करोड़ की सौगात मिल रही है. इसके लिए सभी को बधाई देता हूं. वहीं, पाकिस्तान पर सीएम ने कहा कि वह आज अपने कर्मों का फल भुगत रहा है.

जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत बदल चुका है, भारत को लेकर लोगों की राय बदल चुकी है. आज दुनिया में कोई संकट आता है तो लोग भारत की तरफ देखते हैं. आज कोई दुश्मन सीमा में नहीं घुस रहा है. नौ वर्ष पहले इस देश में आतंकवाद और नक्सलवाद था. अब बहुत शीघ्र नक्सलवाद और मावोवाद समाप्त हो जायेगा. 1952 में श्यामाप्रसाद मुखर्जी ने कहा था कि एक देश में दो निशान दो कानून नहीं चलेंगे.

सीएम योगी ने कहा कि भारत में इस समय अमृत काल है. भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़कर आज दुनिया का पांचवा बड़ी अर्थव्यवस्था बन गया है. भारत में फ्री में राशन मिल रहा है, लेकिन पाकिस्तान में एक किलो गेंहू के लिए छीना झपटी हो रही है. भारत इस समय आगे बड़ रहा है, लेकिन पाकिस्तान भूखा-नंगा है. काशी के बाद अब अयोध्या की बारी है. मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का भव्य मंदिर बन रहा है. योगी ने कहा कि गरीब को पांच लाख का बीमा कवर मिले ये लोगों का सपना था, लेकिन आज हकीकत है.

सीएम ने कहा कि आज माफिया राज खत्म हो चुका है. देश का हित वे नहीं कर सकते, जो परिवारवाद की बात करते हैं, जो तुष्टिकरण की बात करते हैं और जो जातिवाद की बात करते हैं. देश का विकास सिर्फ भाजपा कर सकती है, जो सिर्फ विकास की बात करती है. सीएम योगी आदित्यनाथ 1212 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास किया.

पढ़ेंः बुखार, उल्टी-दस्त, पेट दर्द के मरीजों के लिए अस्पतालों में बेड करें आरक्षित: डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक

ABOUT THE AUTHOR

...view details