उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़: बाबरी मंडी इलाके के घरों के बाहर लगे "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर

By

Published : Feb 28, 2020, 1:08 PM IST

Updated : Feb 28, 2020, 3:04 PM IST

etv bharat

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में प्रदर्शन और जुलूस के दौरान 23 फरवरी को बाबरी मंडी, शाहजमाल और चरखवालान में जमकर हंगामा, पथराव और फायरिंग हुई थी. इस मामले को लेकर स्थानीय लोग भयभीत हो गए है और लोग अपने घर के बाहर 'यह घर बिकाऊ है' का पोस्टर लगाए हुए हैं.

अलीगढ़: जिले में 23 फरवरी ऊपरकोट इलाके के बावरी मंडी में पथराव के साथ-साथ फायरिंग भी हुई थी. इस बवाल के बाद लोग अपने घर के बाहर "यह घर बिकाऊ है" के पोस्टर लगाए हुए है. वहीं पुलिस अधिकारी ने इलाके के लोगों को समझाते हुए घर के बाहर लगे पोस्टरों को हटवा रही है.

लोगों ने घर के बाहर लगाए पोस्टर.

नागरिकता संसोधन कानून का प्रदर्शन जारी
नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में जारी धरना प्रदर्शन और जुलूस के दौरान रविवार को ऊपरकोट, बाबरी मंडी, शाहजमाल और चरखवालान में जमकर हंगामा, पथराव और फायरिंग हुई थी. लोगों ने घर के बाहर पोस्टर लगाए हैं, जिस पर लिखा है 'यह घर बिकाऊ है'.

इलाके में स्थानीय लोगों से मोहल्ला कमेटी मीटिंग बुलाई थी. जहां लोगों में भरोसा पैदा किया जा रहा है. स्थानीय बाजार को भी खुलवाया गया है. मौके पर भारी पुलिस बल तैनात है. सभी घरों के मालिकों से एसएचओ और चौकी प्रभारियों ने भी मिलकर भरोसा दिलाया है.

-मुनिराज जी, एसएसपी

Last Updated :Feb 28, 2020, 3:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details