अलीगढ़: जिले के अतरौली थाना क्षेत्र में एक युवती ने गांव के ही कुछ युवकों पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पीड़िता के भाई ने पुलिस से इस मामले की शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने गैंगरेप की घटना को छेड़खानी की धाराओं में दर्जकर घटना को हल्का करने का प्रयास करने का आरोप लगाया गया है. पीड़िता ने न्याय न मिलने पर आत्महत्या की चेतावनी दी है. घटना 14 अप्रैल की है, जबकि शिकायत 5 मई को दर्ज की गई है. पीड़िता की यह भी शिकायत है कि आरोपियों ने वीडियो भी बनाया है और उसे वीडियो भेजकर उसे धमका रहे हैं.
पीड़िता के मुताबिक वो 14 अप्रैल को खेत से अपने घर लौट रही थी. इस दौरान गांव के ही दो युवकों ने उसे रास्ते में पकड़ लिया और जबरन नशीला पदार्थ मिली कोल्ड ड्रिंक पिलाई. इसके बाद नशे की हालत में युवती को झाड़ियों में खींच ले गए और दुष्कर्म किया. पीड़िता के मुताबिक आरोपियों ने वारदात का वीडियो भी बना लिया है, जिसे वो पीड़िता को धमकाने के लिए इस्तेमाल कर रहे हैं. इसके अलावा युवती का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं.
युवती के परिजनों ने मामले की शिकायत अतरौली क्षेत्राधिकारी से की है. अतरौली पुलिस ने क्षेत्राधिकारी के आदेश पर मुकदमा तो दर्ज कर लिया है, मगर गैंगरेप के बजाय वारदात को मामूली छेड़छाड़ का रूप दिया है और मामले को हल्का करने की कोशिश की है.