उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में जर्जर दीवार का गेट गिरने से पांच बच्चे दबे, एक की मौत

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2023, 7:33 AM IST

अलीगढ़ में जर्जर दीवार का गेट गिरने से पांच बच्चे दब गए. इनमें से एक बच्चे की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस पहुंच गई.

etv bharat
etv bharat

अलीगढ़: शहर में जर्जर दीवार का दरवाजा गिरने से पांच भाई- बहन मलबे में दब गए. इसमें से एक मासूम की मौत हो गई. वहीं, चार घायल बच्चों की हालत गंभीर है. उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. सूचना पर पुलिस पहुंच गई है. घटना थाना कोतवाली ऊपरकोट के आशिक़ अली भुजपुरा की है.

भुजपुरा निवासी युवक मोहम्मद नदीम ने बताया कि उनके घर के सामने पिछले करीब 10-12 वर्षों से आशिक अली रोड पर खाली पड़े प्लॉट में दीवार के सहारे एक लोहे का दरवाजा लगा हुआ था. खाली प्लॉट में दीवार के सहारे लगे इसी लोहे के दरवाजे के अचानक गिरने के चलते उसके परिवार के पांच बच्चें उसके नीचे दब गए. इस हादसे में आठ वर्षीय बच्ची अक्सा की मौत हो गई. मोहम्मद नदीम ने बताया कि हादसे के दौरान उसके परिवार के पांचों बच्चे खाली प्लॉट के पास खेल रहे थे तभी बच्चों के ऊपर जर्जर दीवार और लोहे का गेट भरभराकर गिर गया.

बच्चों के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे. मौके पर पहुंचे लोगों की मदद से पीड़ित परिवार के लोगों ने मलबे में दबे पांच बच्चों को निकाल कर आनन फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. इस दौरान आठ वर्षीय बच्ची को डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. वहीं, चार बच्चों की हालत गंभीर देखकर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया. वहीं, हादसे की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है. वहीं, बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

इससे पहले भी इस खाली प्लॉट की दीवार गिर चुकी है. जिसकी शिकायत स्थानीय लोगों के द्वारा प्लॉट मालिक से की गई थी, लेकिन शिकायत के बावजूद भी प्लॉट मालिक ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. इसी का नतीजा है कि एक बार फिर खाली प्लॉट की दीवार गिर गई और पांच बच्चे दब गए. एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि गेट के नीचे दबे बच्चों को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आठ वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है. उसका शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. अन्य बच्चों का उपचार चल रहा है.


ये भी पढ़ेंः Madurai Train Fire Accident Exclusive: चश्मदीदों ने बयां किया खौफनाक मंजर, आग लगने की ये बताई वजह

ये भी पढे़ंः Madurai Train Accident : लखनऊ की मनोरमा पोती के साथ गईं थीं रामेश्वरम, हादसे की हुईं शिकार

ABOUT THE AUTHOR

...view details