उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अलीगढ़ में चाय की दुकान पर रिश्वत लेने का आरोप, एंटी करप्शन की टीम ने राजस्व निरीक्षक को किया गिरफ्तार

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 16, 2023, 11:20 AM IST

अलीगढ़ में भ्रष्टाचार निरोधक संगठन की टीम ने इगलास तहसील (Anti corruption team arrested revenue inspector) में तैनात राजस्व निरीक्षक को तीन हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. इस घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया.

Etv Bharat
Etv Bharat

अलीगढ़ :उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एंटी करप्शन की टीम ने घूसखोरी में एक कानूनगो को गिरफ्तार किया है. इगलास तहसील में तैनात कानूनगो को एंटी करप्शन की टीम ने तहसील के सामने चाय की दुकान पर बैठकर पीड़ित किसान से रिश्वत लेते रंगे हाथ दबोच लिया. इसके बाद एंटी करप्शन की टीम आरोपी कानूनगो अपने साथ सासनीगेट थाना अलीगढ़ ले गई. इस घटना के बाद पूरे तहसील परिसर में हड़कंप मच गया.

अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास का मामला :जानकारी के अनुसार, पूरा मामला अलीगढ़ जिले की तहसील इगलास का है, जहां कानूनगो ज्ञानप्रकाश संत तहसील की गोरई हल्के में तैनाती है. जिसको एंटी करप्शन की टीम ने इगलास तहसील के सामने चाय की दुकान पर एक पीड़ित किसान से जमीन की पैमाइश करने के नाम पर तीन हजार रुपए लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया था. इगलास तहसील के गोरई क्षेत्र में जमीन से संबंधित एक प्रकरण में पैमाइश करने के नाम पर रिश्वत मांगी जा रही थी. सूत्रों के मुताबिक, इस संबंध में पीड़ित किसान ने भ्रष्टाचार निरोधक संगठन (एंटी करप्शन ऑर्गेनाइजेशन) थाने पर अपनी शिकायत दर्ज की थी, आरोपी राजस्व निरीक्षक ज्ञानप्रकाश ने पीड़ित किसान को तहसील परिसर स्थित एक चाय की दुकान पर बुलाया, जैसे ही पीड़ित ने तीन हजार रुपए कानून को दिए तभी टीम ने मौके पर उन्हें दबोच लिया. राजस्व निरीक्षक को दिए गए नोटों के नंबर पहले से ही टीम के पास अंकित थे. नोटों का नंबर मिलाने के बाद आगे की कार्यवाही हुई, उसके बाद टीम उसे वहां से पकड़ कर अलीगढ़ शहर के सासनी गेट थाने ले गई और थाने में आगे की रिपोर्ट दर्ज करने और साक्ष्य संकलन के लिए अन्य कार्रवाई शुरू की गई.

पीड़ित की शिकायत पर की गई जांच :इस मामले में एंटी करप्शन थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह के अनुसार, 'पीड़ित की शिकायत पर पहले जांच की गई, उसके बाद नियमानुसार कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ा गया है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : संभल में रिश्वत लेते राजस्व निरीक्षक गिरफ्तार, जमीन की पैमाइश के लिए ले रहा था रुपए

यह भी पढ़ें : कस्टम अफसर घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार, मुर्गा व्यापारी से ले रहा था 15 हजार रुपए

ABOUT THE AUTHOR

...view details