उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में बिजली चेकिंग के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला

By

Published : Apr 23, 2022, 10:09 PM IST

आगरा की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में शनिवार को बिजली चेकिंग और राजस्व वसूली के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक होमगार्ड के जवान समेत लाइन मैन गंभीर रूप से घायल हो गये.

etv bharat
चेकिंग के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने बोला हमला

आगराः जिले की खेरागढ़ तहसील के थाना जगनेर क्षेत्र में शनिवार को बिजली चेकिंग और राजस्व वसूली के लिए गई टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. जिसमें एक होमगार्ड जवान समेत लाइन मैन गंभीर रूप से घायल हो गये. जानकारी पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए सीएचसी जगनेर भेजा और कार्रवाई में जुट गई.

मामला शनिवार दोपहर थाना जगनेर के सरेंधी गांव का है. एसडीओ जगनेर पीयूष शुक्ला, सरेंधी जेई धर्मेंद्र वर्मा विद्युत विभाग की टीम और सुरक्षा गार्डों के साथ सरेंधी मे राजस्व वसूली को लेकर कनेक्शन काटने का अभियान चला रहे थे. इस दौरान कनेक्शन काटने को लेकर विद्युत विभाग की टीम के साथ ग्रामीणों की नोकझोंक और बहस होने लगी.

मामला धीरे-धीरे बढ़ता गया. जिसमें ग्रामीणों ने टीम पर हमला बोल दिया. हमले में विद्युत विभाग के लाइन मैन मानगिरि निवासी सिंगाइच और पीआरडी होमगार्ड के जवान गुलाब सिंह निवासी कासिमपुर गंभीर रूप से घायल हो गये. विद्युत विभाग की टीम पर हुए हमले की जानकारी पर थाना प्रभारी योगेंद्र पाल सिंह पुलिस बल के साथ पहुंच गये और घायलों को उपचार के लिए जगनेर सीएचसी भेज दिया.

इसे भी पढ़ें- जिस शहर की संख्या एक लाख से ज्यादा वहां प्रदूषण रोकने के लिए 24 घंटे होगी बिजली आपूर्ति

थाना प्रभारी जगनेर योगेन्द्र पाल सिंह ने बताया है कि घायलों को उपचार के लिए भेज दिया गया है. अभी विद्युत विभाग की टीम से तहरीर नहीं मिली है. तहरीर मिलने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details