उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

भाजपा सदस्य और डांसर सपना चौधरी का BSP प्रत्याशी के लिए वोट मांगने का वीडियो वायरल

By

Published : Jan 28, 2022, 7:40 AM IST

Updated : Jan 28, 2022, 7:57 AM IST

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भाजपा सदस्य और मशहूर डांसर सपना चौधरी का बसपा प्रत्याशी नितिन वर्मा के लिए वोट मांगने का वीडियो वायरल हो रहा है. वहीं, वीडियो के वायरल होने के बाद प्रदेश बीजेपी में खलबली मची हुई है.

डांसर सपना चौधरी.
डांसर सपना चौधरी.

आगरा:हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी भाजपाई हैं. मगर, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में भाजपाई सपना चौधरी बाह विधानसभा के नितिन वर्मा के लिए वोट मांगती नजर आ रही हैं. वीडियो के जरिए बसपा प्रत्याशी को चुनाव में जिताने की अपील कर रही है. डांसर सपना चौधरी का बसपा प्रत्याशी को जिताने का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आने से भाजपा में खलबली मच गई है.

वायरल वीडियो.

हरियाणा की सपना चौधरी भाजपा की सदस्य हैं. दिल्ली के तत्कालीन प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी ने सपना चौधरी को सदस्यता दिलवाई थी. फिर भी सपना चौधरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो 17 सेकंड का है. जिसमें बसपा प्रत्याशी के लिए वोट मांगते नजर आई हैं. वीडियो बाह विधानसभा से बसपा के प्रत्याशी नितिन वर्मा को वोट देने की अपील करने का हैं. इससे भाजपाई असमंजस में हैं. सपना चौधरी का बसपा प्रत्याशी को समर्थन देना भाजपाइयों को चुभ रहा है. क्योंकि जुलाई 2019 में ही सपना चौधरी ने दिल्ली में भाजपा की सदस्यता ली थी और अब तक सपना भाजपा की तारीफ करती नजर आई हैं. आगरा में हरियाणा की मशहूर डांसर सपना चौधरी का हाल ही में कोराना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाने का वीडियो वायरल हुआ था.

इसे भी पढे़ं-आगरा में सपना चौधरी के हर ठुमके पर उड़ीं कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां !

Last Updated : Jan 28, 2022, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details