उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में यूं दी गई भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि

By

Published : Aug 16, 2022, 1:49 PM IST

आगरा में अटल चौक सेवा समिति के संरक्षक राकेश कन्नोजिया और अध्यक्ष डीपी राठौर के साथ भाजपा नेता महेश शर्मा समेत अन्य लोगों ने अटल चौक पर अटल बिहारी (Atal Bihari Vajpayee) वाजपेयी को श्रद्धांजलि दी.

Etv Bharat
अटल बिहारी वाजपेयी को श्रृद्धांजलि

आगराःभारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ( Atal Bihari Vajpayee) की मंगलवार को चौथी पुण्यतिथि मनायी गयी. आगरा कैंट पर स्थित अटल चौक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान वहां से गुजर रहे राहगीर भी रुक गए और उन्होंने भी अटल जी की पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया.

अटल चौक सेवा समिति के संरक्षक राकेश कन्नोजिया और अध्यक्ष डीपी राठौर के साथ भाजपा नेता महेश शर्मा, किशन गोयल, विमल वर्मा, योगेश कुशवाह, रघुराज सिंह समेत अन्य लोग अटल चौक पर पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी.

ये भी पढ़ें-शहीद भगत सिंह और चंद्रशेखर आजाद की इस गांव के लोगों ने की थी खातिरदारी, अनसुनी कहानी जानकर हो जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि, भारत रत्न पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को ग्वालियर मध्य प्रदेश में हुआ था. अटलजी का पैतृक गांव बटेश्वर (बाह) है. अटल बिहारी वाजपेयी देश के तीन बार प्रधानमंत्री बने. उन्होंने पहली बार 16 मई 1996 से 1 जून 1996 तक, दूसरी बार फिर 1998 में और फिर 19 मार्च 1999 से 22 मई 2004 तक देश के प्रधानमंत्री रहे. 16 अगस्त 2018 को नई दिल्ली में अटल जी का 93 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. आज आगरा समेत पूरे देश उन्हें याद कर रहा है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details