उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आरएलडी नेता प्रशांत कन्नौजिया के बिगड़े बोल, सीएम योगी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल

By

Published : Oct 9, 2021, 7:38 PM IST

आरएलडी के एससीएसटी प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रशांत कन्नौजिया की जुबान भाषण देते-देते बेकाबू हो गई. उन्होंने सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया.

सीएम योगी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल
सीएम योगी के लिए किया अपशब्दों का इस्तेमाल

आगराः आगरा की चाहरवाटी में न्याय यात्रा के समापन पर आरएलडी नेता प्रशांत कन्नौजिया ने सीएम योगी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया. स्तरहीन राजनीति के चक्कर में आरएलडी नेता राजनीति की मर्यादा को ही भूल बैठे.

आरएलडी की एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नौजिया ने यात्रा समापन समारोह में जमकर योगी सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि सरकार किसान विरोधी है. युवा विरोधी है. ऐसी सरकार को उखाड़ फेंकना है. प्रशांत कन्नौजिया ने कहा कि जिस तरह से आवारा पशुओं की संख्या बढ़ रही है. उसी तरह से प्रदेश में अब बेरोजगारों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन सरकार जिस तरह से आवारा पशुओं को आश्रय देने में नाकाम साबित हो रही है.

आरएलडी नेता प्रशांत कन्नौजिया के बिगड़े बोल

आरएलडी के लिए अकोला स्थित चाहरवाटी महाविद्यालय हमेशा से शुभ रहा है. इसलिए आरएलडी की कमान संभालने के बाद जयंत चौधरी ब्रजभूमि से चुनावी शंखनाद चाहरवाटी से कर रहे हैं. जनसभा में माननीय कांशीराम के परिनिर्वाण दिवस पर रालोद की एसटीएससी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय संयोजक प्रशांत कन्नौजिया ने सहारनपुर से सात अगस्त 2021 को प्रारम्भ की गई न्याय यात्रा का भी समापन किया गया.

आपको बता दें कि आरएलडी की 18 अक्टूबर 2021 को किरावली में आशीर्वाद पथ सभा है. जिसमें आरएलडी के मुखिया जयंत चौधरी आएंगे. मिनी छपरौली में सर्व समाज की ओर से जयंत चौधरी को आशीर्वाद के लिए ये सभा रहेगी.

इसे भी पढ़ें- केंद्रीय शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान, दूसरे देशों में भी खोलेंगे केंद्रीय विश्वविद्यालय

जाहिर सी बात है खुद को चमकाने के चक्कर में नेताजी को ये ध्यान ही नहीं रहा कि वे जिस दल की नुमाइंदगी कर रहे हैं, उस दल से ही किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह की साफगोई राजनीति की कसमें खाई जाती हैं. लोकप्रियता पाने के चक्कर में बेचारे नेताजी सीएम योगी को निशाना बनाने के चक्कर में खुद ही निशाने पर आ गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details