उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले महंत समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट

By

Published : Jun 12, 2022, 8:30 PM IST

आगरा में नूपुर शर्मा का समर्थन करने वाले महंत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv bharat
नूपुर शर्मा के सपोर्ट में पोस्टर व आरती का आयोजन करने वाले महंत व अन्य के खिलाफ पुलिस ने किया नामजद मुकदमा

आगरा: एक ओर देश में जहां नूपुर शर्मा के विवादित बयान को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं तो वहीं आगरा में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए हैं. शनिवार की शाम को वजीरपुरा स्थित पीतांबरा मंदिर में नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए और महाआरती का भी आयोजन किया गया. इस मामले में पुलिस ने मंदिर के महंत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

वजीरपुरा स्थित पीतांबरा मंदिर में शनिवार शाम को आरती का आयोजन हर हफ्ते होता है. यहां मंदिर के महंत अनन्त उपाध्याय एवं अन्य लोगों की ओर से नूपुर शर्मा के समर्थन में पोस्टर लगाए गए थे. साथ ही महाआरती का आयोजन भी किया गया था.

इस मामले में थाना हरी पर्वत में महंत समेत छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं, महंत अनंत उपाध्याय ने कहा था कि जब पाकिस्तान में हिंदू मंदिर तोड़ा जाता है तब किसी व्यक्ति के मुंह से आवाज तक नहीं निकलती है. आज लोग हिंदू बेटी के पुतले को बीच चौराहे पर लटका कर अभद्रता कर रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details