उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

एक साल पहले मथुरा से गायब महिला की आगरा में मिली लाश, चार को जेल

By

Published : Oct 30, 2020, 2:48 PM IST

यूपी के आगरा में एक महिला के शव मिलने के मामले की गुत्थी को सुलझा दिया है. पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि महिला को आरोपी ने बच्चे समेत एक वर्ष पहले गायब किया था. इस संदर्भ में महिला के पति ने गुमशुदगी की तहरीर भी दी थी, लेकिन एक वर्ष बाद महिला का शव जंगल में पड़ा मिला. महिला की हत्या फावड़े से की थी. पुलिस ने चारों आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी.
पुलिस गिरफ्त में आरोपी.

आगराः जनपद में गत दिनों नहर के पास मिले महिला के शव मामले में आगरा पुलिस ने खुलासा कर दिया है. बताया जा रहा है कि महिला की हत्या फावड़े से की गई है. वहीं हत्या के बाद शव को जंगल में फेंक दिया गया. पुलिस ने खुलासे में बताया कि महिला पिछले एक वर्ष से लापता थी, जिसकी रिपोर्ट उसके पति ने दर्ज कराई थी. बता दें कि महिला का शव 28 अक्टूबर को बिचपुरी नहर के पास मिला था. शव मिलने से शहर में हड़कंप मच गया था.

मथुरा से एक वर्ष पहले लापता हुई थी महिला
मथुरा के कस्बा बलदेव के रहने वाले रणवीर ने थाना जगदीशपुरा में अपनी पत्नी और बच्चे के खिलाफ गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. आरोप था कि एक वर्ष पहले उमेश नाम का व्यक्ति उसकी पत्नी को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था. उसके बाद से महिला और बच्चे को आरोपी अपने साथ रखने लगा था.

फावड़े से की महिला की हत्या
एक वर्ष बाद उमेश और उसके परिजनों ने महिला को फावड़े से मारकर मौत की नींद सुला दिया. यही नहीं आरोपियों ने महिला के शरीर के अवशेषों को कपड़े में बांधकर बिचपुरी नहर के पास जंगल में फेंक दिया. इसकी सूचना पर एसपी सिटी के साथ थाना जगदीशपुरा पुलिस मौके पर पहुंची और तथ्यों के आधार पर आगरा पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ करने पर आरोपियों ने घटना में सम्मिलित होने की बात कही और अपना जुर्म कबूल लिया.

24 घंटे के भीतर किया खुलासा
बहरहाल आगरा पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही घटना का खुलासा करते हुए पांचों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है. साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल और फावड़ा भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस मृतका के अवशेषों का डीएनए मैचिंग करा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details