उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

पीएम मोदी के जन्मदिन पर आगरा में बनेगा अंगदान का रिकॉर्ड, मंत्री ने शुरू की मुहिम

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 13, 2023, 9:20 PM IST

आगरा के सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने आईएमए के सदस्यों संग बैठक की. जिसमें उन्होंने अंगदान के अभियान में सहयोग मांगा और अंगदान के संकल्प पत्र भरने की मुहिम शुरू की.

Etv Bharat
Etv Bharat

आगरा:अंगदान करके एक व्यक्ति अपने अंगो से आठ को जिंदगी दे सकता है. लेकिन इसकी जागरूकता कम होने के कारण लोग अंगदान नहीं करते हैं. अंगदान के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए पीएम मोदी के जन्मदिन पर 16 सितंबर को आगरा एक रिकाॅर्ड बनाने जा रहा है. केंद्रीय मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने इस दिन 7300 लोगों से अंगदान के संकल्प पत्र भरने की मुहिम शुरू की है.

केंद्रीय मंत्री ने आमजन को अंगदान का महत्व बताने के लिए मंगलवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के सदस्यों के साथ चर्चा की. उनसे जन जागरूकता के लिए सहयोग मांगा. जिससे अधिक से अधिक लोग अंगदान करें और दूसरों को जिंदगी मिल सके. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके अंगदान से 8 लोगों का जीवन बचाया जा सकता है. मानव जीवन में इससे बड़ा परोपकार और कोई नहीं हो सकता है.

केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने बताया कि एसएन मेडिकल कालेज में अभी आंखों के प्रत्यारोपण के अलावा अन्य किसी अंग के प्रत्यारोपण की सुविधा नहीं है. मगर, अभी से प्रयास शुरू कर दिए हैं. जल्द ही एसएनएमसी में अंग प्रत्यारोपण की व्यवस्था होगी. इतना ही नहीं, अब एसएनएमसी के चिकित्सकों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी.

वहीं, आईएमए के अध्यक्ष डॉ. ओपी यादव ने बताया कि आईएमए के सदस्य अंगदान को लेकर अधिक से अधिक लोगों को जागरूक करेंगे. आईएमए की ओर से हेल्प डेस्क के तहत अलग-अलग काउंटर लगाए जाएंगे. अंगदान के लिए फार्म भरने आने वाले लोगों की काउंसिल की जाएगी. जिसमें उन्हें अंगदान का महत्व व लाभ बताए जाएंगे. वहीं, केंद्रीय राज्यमंत्री प्रो. एसपी सिंह बघेल ने एसएन मेडिकल कालेज की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. शैफाली मजूमदार को 275 कार्नियां ट्रांसप्लान्ट करने पर स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details