उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: फिल्म 'पानीपत' को लेकर जाट समाज का विरोध, सिनेमाघरों में रुकवाया प्रदर्शन

By

Published : Dec 10, 2019, 5:21 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में फिल्म 'पानीपत' को लेकर जाट समुदाय लगातार प्रदर्शन कर रहा है. समुदाय के लोगों का कहना है कि फिल्म में किरदारों को गलत ढंग से पेश किया गया है.

etv bharat
सिनेमाघरों में पानीपत का रुकवाया प्रदर्शन.

आगरा: ताजनगरी में 6 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म पानीपत का जबरदस्त विरोध देखने को मिल रहा है. सोमवार को जिला प्रशासन ने हंगामा न करने की चेतावनी दी थी. इसके बाद भी मंगलवार को जाट समाज के लोगों ने शहर के मल्टीप्लेक्स और सिंगल स्क्रीन सिनेमाघरों में जाकर प्रदर्शन किया. साथ ही फिल्म का प्रदर्शन रुकवा दिया. प्रदर्शनकर्ता मामले पर कानूनी कार्रवाई की बात भी कह रहे हैं.

सिनेमाघरों में फिल्म 'पानीपत' का रुकवाया प्रदर्शन.

फिल्म में किरदारों को गलत दिखाया गया

  • निर्माता आशुतोष गोविरकर की फिल्म 'पानीपत' 6 दिसम्बर को रिलीज हुई.
  • फिल्म को लेकर जाट समाज के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं.
  • लोगों का कहना है कि राजस्थान के महाराज सूरजमल जाट को मराठा सेना की मदद न करने वाला दिखाया है.
  • आरोप है कि आशुतोष गोविरकर जानबूझकर अपनी फिल्मों में इस तरह के किरदारों को गलत दिखाते हैं.
  • जाट समाज के लोगों का कहना है कि वह मामले में न्यायिक कार्रवाई करेंगे.

अगर किसी भी सिनेमाघर में फिल्म दिखाई गई तो उग्र आंदोलन होगा. हम न्यायिक प्रक्रिया के तहत मुकदमा दर्ज करवाकर आशुतोष गोविरकर को आगरा न्यायालय जरूर बुलवाएंगे.
- नरेंद्र चौधरी, प्रदर्शनकर्ता

यह भी पढ़ें- फिल्म पानीपत के विरोध में आया सर्व समाज, आशुतोष गोवरिकर के खिलाफ नारेबाजी

ABOUT THE AUTHOR

...view details