ETV Bharat / state

फिल्म पानीपत के विरोध में आया सर्व समाज, आशुतोष गोवरिकर के खिलाफ नारेबाजी

author img

By

Published : Dec 10, 2019, 8:54 AM IST

फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवरिकर की फिल्म पानीपत में महाराजा सूरजमल को लेकर इतिहास में की गई छेड़छाड़ से सर्व समाज के लोगों ने मूवी को बैन करने की मांग की है. राजस्थान के बाद यूपी में भी फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.

etv bharat
फिल्म पानीपत के विरोध में आया सर्व समाज.

आगरा: निर्देशक आशुतोष गोवरिकर की हिंदी फिल्म 'पानीपत' विवादों में घिर गई है. सोमवार को आगरा में फिल्म पानीपत के विरोध में सर्व समाज के लोग एकजुट हुए. लोगों का कहना है कि फिल्म में हिंदुओं के इतिहास को गलत ढंग से दिखाया गया है, जिसके विरोध में लोगों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया.

साथ ही विवादिक फिल्म पर रोक लगाए जाने की मांग की. आरोप है कि फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल को लेकर इतिहास में छेड़छाड़ की गई है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब तक इस फिल्म से विवादित दृश्यों को नहीं हटाया जाएगा तब तक इसको रिलीज नहीं करने दिया जाएगा.

फिल्म पानीपत के विरोध में आया सर्व समाज.
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
सर्व समाज के लोग कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर एकजुट हुए, जहां पर उन्होंने जमकर फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोवरिकर के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा और मांग रखी की पानीपत फिल्म को तत्काल बैन कर दिया जाए या फिल्म से इतिहास में छेड़छाड़ किए गए दृश्यों को हटाया जाए.
लोग जता रहे हैं विरोध
जाट समाज के नेता डॉ. रामेश्वर चौधरी का कहना है कि भरतपुर रियासत के राजा महाराजा सूरजमल के चौदहवीं पीढ़ी के महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने पानीपत मूवी को लेकर के सवाल उठाए हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से भी इस मूवी को बैन करने के लिए लिखा है. उनकी मांग है कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवरिकर पब्लिसिटी स्टंट के लिए हमेशा ऐसा ही करते हैं. पूर्व में पद्मावत फिल्म में भी इसी तरह से विवाद पैदा किया था. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
Intro:आगरा.
निदेशक आशुतोष गोवारिकर की हिंदी फिल्म 'पानीपत' में विवादों में घिर गई है. सोमवार को आगरा में पानीपत के विरोध में सर्व समाज के लोग एकजुट हुए. लोगों का कहना है. कि, फिल्म में हिंदुओं के इतिहास को गलत ढंग से दिखाया गया है. भीड़ ने आगरा जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. पानीपत मूवी पर रोक लगाए की मांग की. आरोप है कि, फिल्म पानीपत में भरतपुर के महाराजा सूरजमल को लेकर इतिहास में छेड़छाड़ की गई है, जो बर्दाश्त नहीं की जाएगी. जब तक इस फिल्म से दृश्यों को नहीं हटाया जाएगा, जो इतिहास को गलत ढंग से दिखा रहे हैं. तब तक इस मूवी का प्रदर्शन नहीं होने दिया जाएगा.



Body:प्रदर्शन करने वाले सर्व समाज के लोगों का कहना है कि, यदि मूवी पर रोक नहीं लगाई गई तो सर्व समाज सिनेमाघर और मॉल में जाकर मूवी के प्रदर्शन पर रोक लगाएगा.

सर्व समाज के लोग सोमवार सुबह 11बजे कलेक्ट्रेट स्थित जिला अधिकारी कार्यालय पर एकजुट हुए. जहां पर उन्होंने जमकर फिल्म के निर्देशक आशुतोष गोविरकर के खिलाफ नारेबाजी की. इसके बाद सिटी मजिस्ट्रेट को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. और मांग की पानीपत मूवी को तत्काल बैन कर दिया जाए. फिल्म से इतिहास में छेड़छाड़ किए गए दृश्यों को हटाया जाए.

बिचपुरी के ब्लाक प्रमुख यशपाल चौधरी का कहना है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ करके भरतपुर के महाराजा सूरजमल के चरित्र को इस तरह से पानीपत मूवी में दर्शाया गया है. उसका विरोध करने के लिए आज सर्व समाज के लोग यहां पर आए हैं. और सभी की यही मांग है कि इतिहास के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जाएगी. मूवी को बैन किया जाए. जब तक ऐसा नहीं होगा, विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा.

जाट समाज के नेता डॉ. रामेश्वर चौधरी का कहना है कि भरतपुर रियासत के राजा महाराजा सूरजमल के चौदहवीं पीढ़ी के महाराजा विश्वेंद्र सिंह ने पानीपत मूवी को लेकर के सवाल उठाए हैं. उन्होंने राजस्थान सरकार के साथ ही केंद्र सरकार से भी इस मूवी को बैन करने के लिए लिखा है. उनकी मांग है कि इसमें इतिहास के साथ छेड़छाड़ की गई है. निर्माता निर्देशक आशुतोष गोवारिकर हमेशा ऐसा ही करते हैं. पब्लिसिटी स्टंट के तौर पर पद्मावत मूवी में भी इसी तरह से विवाद पैदा किया था. इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हम सब आज जिला प्रशासन को यह बताने के लिए आए हैं, इस मूवी पर रोक लगा दें. अगर ऐसा नहीं करेंगे तो सर्व समाज के लोग सिनेमा हॉल और मॉल में जाकर इस मूवी के प्रदर्शन को बंद करा देंगे. उस समय कानून व्यवस्था की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की होगी.



Conclusion:फिल्म निर्देशक आशुतोष गोवारिकर की फिल्म पानीपत रिलीज होने के बाद दर्शकों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में महाराजा सूरजमल को लेकर इतिहास में की गई छेड़छाड़ से सर्व समाज के लोगों ने मूवी को बैन करने की मांग की है. राजस्थान के बाद यूपी में भी फिल्म को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है.
.........
पहली बाइट यशपाल चौधरी, ब्लाक प्रमुख (बिचपुरी, आगरा) की।

दूसरी बाइट डॉ. रामेश्वर चौधरी, नेता जाट समाज की।

...........
श्यामवीर सिंह
आगरा
8387893357
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.