उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा में G 20 समिट के मेहमानों के स्वागत की तैयारी तेज, जायजा लेने आएगी दिल्ली से टीम

By

Published : Dec 14, 2022, 3:38 PM IST

आगरा में G 20 समिट में प्रतिनिधियों के स्वागत के लेकर तैयारियां तेज कर दी गई हैं, जिसका जायजा लेने के लिए दिल्ली से उच्चस्तरीय टीम ताजनगरी पहुंचेगी. उच्चस्तरीय टीम के आगमन की जानकारी के बाद जिला प्रशासन शहर को चमकाने में जुट गई हैं.

Etv Bharat
G 20 summit

आगराःG-20 देशों के मेहमानों के स्वागत में ताजनगरी को सजाने और संवारने की कवायद शुरू हो गई है, जिसका जायजा लेने के लिए गुरुवार को दिल्ली से अधिकारियों की टीम आएगी. इसको लेकर जिला प्रशासन और सबंधित अधिकारियों ने तैयारी तेज कर दी है. शहर की सड़कों के साथ ही स्मारकों का तेजी से सौंदर्यीकरण किया जा रहा है.

आगरा में G 20 समिट देशों की कल्चरल कोर कमेटी की बैठक होना प्रस्तावित है. इसको लेकर प्रशासनिक स्तर पर कई बार अधिकारी बैठक कर चुके हैं. इसमें नगर निगम, आगरा विकास प्राधिकरण, जल संस्थान, पीडब्ल्यूडी अधिकारी, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग, जिला प्रशासन और अन्य विभाग के अधिकारी शामिल हुए हैं. सभी विभाग ने अपने-अपने स्तर के काम भी शुरू कर दिए हैं. इसमें आगरा एयरपोर्ट से ताजमहल, आगरा किला, फतेहपुर सीकरी और स्मारक तक की सड़कों के सुधार के लिए नगर निगम, लोक निर्माण विभाग और एडीए अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत कराने में जुट गए हैं. सड़कों की साफ सफाई और सौंदर्यीकरण का जिम्मा नगर निगम के हवाले है.

उच्चस्तरीय टीम लेगी जायजाःबता दें कि, G 20 समिट में मेहमानों के स्वागत को लेकर डीएम नवनीत सिंह चहल और अन्य विभाग के अधिकारी बैठक कर चुके हैं. ताजमहल, आगरा किला और फतेहपुर सीकरी में साफ सफाई और स्मारक स्थल का निरीक्षण भी अधिकारी कर चुके हैं. सुरक्षा को लेकर आगरा पुलिस कमिश्नर, डीएम और सीआईएसएफ के आईजी मंथन कर चुके हैं.

शहर और स्मारक को सजाने के लिए विशेष योजनाःमेहमानों के स्वागत के लिए नगर निगम और एएसआई के साथ ही अन्य संबंधित विभाग तैयारियों में जुटे हुए हैं. शहर को सजाने के लिए विभागों द्वारा विशेष योजना बनाई जा रही है. इसके साथ ही शहर के सभी स्मारकों की ओर जाने वाली सड़कों, खेरिया एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन, यमुना एक्सप्रेस-वे से शहर की ओर आने वाली सड़कें और दिल्ली नेशनल हाईवे की ओर से शहर की ओर आने वाली सड़कों को चमकाया जा रहा है.

इन देश के मेहमानों का आगमनःG-20 सम्मेलन में अर्जेंटीना, ऑस्ट्रेलिया, ब्राजील, कनाडा, चीन, फ्रांस, जर्मनी, इंडोनेशिया, इटली, जापान, मैक्सिको, कोरिया, रूस, सऊदी अरब, साउथ अफ्रीका, तुर्की, इंग्लैंड, अमेरिका व यूरोपियन यूनियन के सभी देश शामिल हैं. इसके साथ ही मॉरीशस, नीदरलैंड, नाइजीरिया, ओमान, सिंगापुर, स्पेन व यूएई के प्रतिनिधि भी आगरा आकर ताजमहल के साथ ही अन्य स्मारक देख सकते हैं.

ये भी पढ़ेंः जी-20 सम्मेलन में 4 दिन की मेजबानी करेगा वाराणसी, उपमुख्यमंत्री ने साझा की जानकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details