उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

आगरा: मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पदमश्री उस्ताद अनवर खान की शानदार जुगलबंदी, दर्शकों का मन जीता

By

Published : May 29, 2022, 10:51 AM IST

आगरा हुनर हाट (hunar haat agra 2022) में केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने अपने सहपाठी और राजस्थानी लोक गायक पदमश्री उस्ताद अनवर खान मांगणियार (Ustad Anwar Khan Manganiyar) के साथ जुगलबंदी की और दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

etv bharat
मंच साझा करते मंत्री अर्जुनराम मेघवाल-पदमश्री उस्ताद अनवर खान

आगरा:ताजनगरी के शिल्पग्राम में शनिवार (28 मई) की शाम बेहद खास रही. मंत्री अर्जुनराम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal) ने राजस्थानी लोक गायक पदमश्री उस्ताद अनवर खान मांगणियार (Ustad Anwar Khan Manganiyar) के साथ जुगलबंदी की, जिस पर दर्शकों ने खूब तालियां बजाईं. केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और उस्ताद अनवर खान ने मुक्ताकाशी मंच से सूरदास, मीरा और अन्य संतों के भजन गाकर समा बांध दिया. पदमश्री उस्ताद अनवर खान ने 'पधारो म्हारे देश...' गाकर दर्शकों की खूब तालियां बटोरी.

केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल अपने सहपाठी उस्ताद अनवर खान के साथ मुक्ताकाशी मंच से महाकवि सूरदास का पद ' प्रभु मेरे अवगुण चित ना धरो....' गाया और उसका भावार्थ भी सुनाया. इसके बाद दोनों की जुगलबंदी ने भक्त शिरोमणि मीरा का गीत ' पायो जी मैंने राम रतन धन पाओ....' सुनाया, जिस पर दर्शकों ने जमकर तालियां बजाईं.

मुक्ताकाशी मंच पर केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल और पदमश्री उस्ताद अनवर खान की कमाल की जुगलबंदी देखकर दर्शक भी हैरान रह गए. केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल ने कहा कि पदमश्री उस्ताद अनवर खान उनके सहपाठी हैं. हम कई बार इसी तरह से साथ-साथ मंच भी साझा कर चुके हैं.

मंत्री अर्जुनराम मेघवाल और पदमश्री उस्ताद अनवर खान की शानदार जुगलबंदी

यह भी पढ़ें:Accident in Dholpur: शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे 2 दोस्तों की सड़क हादसे में मौत

हुनर हाट (hunar haat agra 2022) में मीडिया से रूबरू होने पर केंद्रीय संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने पीएम मोदी की खूब सराहना की. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार को काम करते आठ साल हो चुके हैं. "सबका साथ और सबका विश्वास" ही हमारा मूल मंत्र है. इसी मूलमंत्र के साथ भारत का विकास करेंगे और लोगों को श्रेष्ठ नागरिक बनाएंगे.

केंद्रीय राज्य मंत्री से जब सांस्कृतिक विरासत ताजमहल को कुछ लोगों द्वारा विवादों में घसीटकर देश की साझी संस्कृति को चोट पहुंचाने का सवाल किया गया तो उन्होंने उसे टाल दिया और कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी 8 साल से प्रधानमंत्री हैं और इससे पूर्व मुख्यमंत्री रहे हैं. 'एक भारत, श्रेष्ठ भारत' ही हमारा मूल मंत्र है.

हुनर हाट में प्रस्तुति के सवाल पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी से शुक्रवार को मुलाकात हुई थी. उन्होंने मुझसे हुनर हाट में साथी कलाकारों के साथ प्रस्तुत देने को कहा था. उनके आदेश पर ही मैं यहां आया हूं. यहां हमने मिलकर सांझी संस्कृति और भारतीय भारतीय परंपरा के संतों का गुणगान किया है. इसके साथ ही केंद्रीय राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने भीम नगरी हादसे में जान गंवाने वाले प्रधान राजू के परिवार को 100000 रुपये देने की भी घोषणा की.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details