उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

जन्माष्टमी में कीर्तन के दौरान माइक में उतरा करंट, बच्चे की मौत

By

Published : Aug 20, 2022, 7:08 AM IST

Updated : Aug 20, 2022, 3:25 PM IST

वाराणसी में जन्माष्टमी के दौरान भजन-कीर्तन कर रहे 4 बच्चे करंट की चपेट में आ गए. भजन के दौरान माइक स्टैंड में करंट उतरने से एक बच्चे की मौत हो गई है. घटना के बाद मची अफरा-तफरी मच गई.

Etv Bharat
श्री कृष्ण जन्माष्टमी

वाराणसी.जिले के बड़ागांव थाना क्षेत्र के रैसीपट्टी गांव में शुक्रवार को श्री कृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव मनाया जा रहा था. इस दौरान यहां आयोजित भजन कीर्तन में लगे माइक स्टैंड में अचानक करंट उतरने लगा, जिससे 4 बच्चे इसकी चपेट में आ गए और गंभीर रूप से झूलस गए. उन्हें फौरन अस्पताल ले जाया गया, जहां एक बच्चे की मौत हो गई. वाराणसी जिलाधिकारी ने बताया कि तीनों बच्चों का इलाज चल रहा है.

जिलाधिकारी वाराणसी कौशल्य शर्मा के अनुसार, बड़ागांव के रैसीपट्टी में गांव में डीह बाबा मंदिर पर श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर भजन कीर्तन का आयोजन किया गया था. दिव्यांश पाल (7 वर्ष), अंतिमा पाल (11 वर्ष), विक्की पाल (13 वर्ष) और राजा गोंड (15 वर्ष) कीर्तन में शामिल होने गए थे. इसी दौरान यहां माइक्रोफोन और उसके स्टैंड में करंट आने की वजह से ये चारो बच्चे इसकी चपेट में आ गए. दिव्यांश की मृत्यु हो गई.

जन्माष्टमी कीर्तन के दौरान माइक स्टैंड में उतरा कंरट

इसे भी पढ़ेंःजन्माष्टमी पर जगमगाई मथुरा, हर ओर उत्सव, उल्लास और भक्ति, देखिए Video

इस घटना को लेकर डीएम ने बताया कि प्राइम मैक्स हॉस्पिटल में अंतिमा भर्ती है. वहीं, विक्की पाल और राजा गोंड की स्थिति अब सामान्य है. अपर जिलाधिकारी प्रशासन रणविजय सिंह और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण नीरज पांडेय ने अस्पताल में चारों बच्चों के परिजनों से मुलाकात की.

ये भी पढ़ें-मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हादसा, दम घुटने से 2 श्रद्धालुओं की मौत

Last Updated : Aug 20, 2022, 3:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details