उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

अब लखनऊ में सफर करना होगा और भी आसान, शहर में जल्द ही चलेंगे ट्राम

By

Published : May 2, 2022, 6:15 PM IST

लखनऊ में अब सफर करना और भी आसान होगा. यहां अब जल्द ही ट्राम की सवारी शुरू होगी. यूपी की राजधानी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए यूपी राज्य सरकार के सलाहकार केशव वर्मा ने लखनऊ में ट्राम चलाने की सलाह दी है.

etv bharat
लखनऊ में ट्राम

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के लोगों के लिए अच्छी खबर है. जल्द ही शहर में सैर के लिए हेरिटेज क्षेत्र में ट्राम चलाए जाएंगे. इसके लिए तैयारी की जा रही हैं. ट्राम को लखनऊ के हुसैनाबाद से लामार्टिनियर कॉलेज तक चलाया जाएगा. इस योजना के लिए एलडीए गोमती रिवर फ्रंट को भी विकसित करने का काम किया जाएगा.

शहर में ट्राम सेवा को शुरू करने के लिए गुरुवार को प्रदेश के सलाहकार और पूर्व आईएएस अधिकारी केशव वर्मा के साथ मंडलायुक्त ने बैठक की है. इस बैठक में पुराने शहर के परंपरागत धरोहरों के रूट को ट्राम के माध्यम से जोड़े जाने का निर्णय लिया जाना है. इस संबंध में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट लखनऊ विकास प्राधिकरण बनाएगा. जिसके लिए जल्द कंसलटेंट का चयन भी किया जाएगा.

इससे पहले लखनऊ में 1 फेस मेट्रो रेल परियोजना संचालित की जा रही है. चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट से लेकर मुंशी पुलिया चौराहे तक करीब 23 किलोमीटर का यह कॉरिडोर लखनऊ में पिछले करीब 4 साल से संचालित है. जिसमें अच्छे खासे यात्री यात्रा कर रहे हैं.

इस प्रोजेक्ट की शुरुआत भी लखनऊ विकास प्राधिकरण ने ही की थी. मगर बाद में परियोजना के लिए अलग से पहले लखनऊ मेट्रो रेल कारपोरेशन बनाया गया था और बाद में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन का निर्माण करके प्रदेश के अन्य शहरों में भी मेट्रो परियोजना चलाई जा रही है. इसके बाद में अब यह एक नई परियोजना है. इसकी जिम्मेदारी लखनऊ विकास प्राधिकरण को दी जा सकती है.

आपको बता दें कि केशव वर्मा ने ही गुजरात में साबरमती रिवरफ्रंट विकसित करने के लिए सुझाव दिया था. उन्होंने कहा कि गोमती नदी को विकसित करने से इसकी काफी सुंदरता बढ़ेगी और पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने बताया कि गोमती नदी की तरफ से उतरने के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनने से लोगों को काफी सहुलियत होगी. साथ ही उन्होंने योग करने के लिए सेंटर और कई सारी सुविधाएं विकसित करने का सुझाव दिया.

इसे भी पढ़ें- बांदा पहुंचे मंत्री को चूहे ने काटा, सांप के डर से बिगड़ी हालत

हेरिटेज क्षेत्र कैसरबाग से लामार्टीनियर कॉलेज तक ट्राम चलाने के लिए रूट तय किया गया है. इसके लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण और यातायात विभाग के अधिकारी मिलकर सर्वे करेंगे. हालांकि, प्राधिकरण सर्वे से पहले एक प्राइवेट कंसलटेंसी एजेंसी से विजन डाक्यूमेंट तैयार कराएगा. इसके बाद ही डीपीआर बनाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details