उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

रामपुर में कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिये जाने का आरोप, समाजवादी पार्टी ने चुनाव आयोग से की शिकायत

By

Published : Jun 22, 2022, 11:51 PM IST

चुनाव आयोग

रामपुर और आजमगढ़ में 23 जून को लोकसभा का उपचुनाव होना है. समाजवादी पार्टी ने कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की भी है.

लखनऊ : समाजवादी पार्टी ने रामपुर में अपने कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने का आरोप लगाया है. इसको लेकर सपा ने चुनाव आयोग से शिकायत की भी है. यह शिकायत पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम की ओर से की गई है. गौरतलब है कि रामपुर और आजमगढ़ में लोकसभा का उपचुनाव 23 जून को होना है.


प्रदेश के मुख्य चुनाव अधिकारी को लिखे गए पत्र में नरेश उत्तम ने कहा है कि रामपुर पुलिस बुधवार शाम 7 बजे से समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं के उत्पीड़न की मुहिम चला रही है. जनपद के समस्त थानों एवं चौकियों में पुलिस द्वारा पार्टी के वरिष्ठ एवं सक्रिय कार्यकर्ताओं को जबरन घरों से उठाने का क्रम जारी है. फोन करके कार्यकर्ताओं को थानों में बिठाया जा रहा है. घंटों बैठाकर पूछताछ के नाम पर उत्पीड़न किया जा रहा है. यह क्रम अभी तक जारी है. 23 जून को मतदान होना है. पुलिस आतंक एवं भय का माहौल बनाकर तथा कार्यकर्ताओं का उत्पीड़न करके चुनाव को प्रभावित करने का निरन्तर प्रयास कर रही है. इस समय भी पार्टी के कार्यकर्ता जनपद के विभिन्न थानों में बैठाये गए हैं.

लिखे गए पत्र में उन्होंने कहा कि थाना सैफनी-नसीमउद्दीन, जलीलउद्दीन, नसीम, आलीम पहलवान, शाहिद खां प्रधान, थाना मिलक-असलम, थाना खजुरिया-मोहम्मद अहमद पूर्व प्रधान, मुन्ना प्रधान, वसीम मियां, इन्तेजार प्रधान, फसाहत खां पूर्व प्रधान, जलील खां, रियाज, थाना बिलासपुर-आरिफ अरोमा, थाना टांडा-शरीफ अहमद जमील, जावेद पूर्व सभासद, असलम, भूरा, तसलीम पहलवान, थाना अजीमनगर में नदीम को बैठाया गया है.

ये भी पढ़ें : CM Yogi ने छात्र-छात्राओं को दिए सफलता के टिप्स, जानिए क्या कहा ?


नरेश उत्तम ने कहा है कि समाजवादी पार्टी मांग करती है कि 07- रामपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव में स्वतंत्र, निष्पक्ष व निर्भीक चुनाव सम्पन्न कराया जाये. साथ ही रामपुर पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश तत्काल जारी किये जायें.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details