उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

उत्तर प्रदेश के तीन मंत्रियों को मिली अहम जिम्मेदारी, जानिए गुजरात गौरव यात्रा की क्या है तैयारी

By

Published : Oct 13, 2022, 6:00 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 6:08 PM IST

भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात में जीत के लिए विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात गौरव यात्रा का आगाज किया है. जिसमें यूपी के तीन कैबिनेट मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

लखनऊ : भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात में जीत के लिए विधानसभा चुनाव से पहले गुजरात गौरव यात्रा का आगाज किया है. जिसमें यूपी के तीन कैबिनेट मंत्रियों को अहम जिम्मेदारी दी गई है. पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर और उपाध्यक्ष रहे व परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह को गुजरात गौरव यात्रा में अलग-अलग जिलों की जिम्मेदारी दे दी गई है.

भारतीय जनता पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों ने बताया कि मंत्री दयाशंकर सिंह राजकोट विधान सभा में रहेंगे. स्वतंत्र देव सिंह कच्छ जिले की विधानसभाओं में मौजूद रहेंगे. वहीं तरुण चुघ, सी टी रवि, विनोद तावड़े भी यात्रा में मौजूद रहेंगे. नौ दिन तक गुजरात गौरव यात्रा चलेगी. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस यात्रा का आगाज किया है. बता दें कि इस यात्रा को हरी झंडी दिखाने के बाद शाह सीधे उनाई पहुंचे और वहां नवसारी में उनाई माता मंदिर में दर्शन कर गुजरात गौरव यात्रा और आदिवासी विकास यात्रा का शुभारंभ किया. यह यात्रा लगभग 144 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार करेगी. जिसके लिए भाजपा के 16 राष्ट्रीय नेता और 14 राज्य नेताओं को नियुक्त किया गया है.

यह भी पढ़ें : योगी कैबिनेट की बैठक में कई प्रस्तावों पर लगी मुहर, नई इलेक्ट्रिक व्हीकल नीति को मिली मंजूरी

भाजपा के केंद्रीय मंत्री और राज्य इकाई के नेता अलग-अलग जगहों पर यात्रा में शामिल होंगे. राजनीतिक रणनीतियों की दृष्टि से इस दौरे को बेहद महत्तवपूर्ण माना जा रहा है. उत्तर प्रदेश के करीब 200 अन्य नेताओं और कार्यकर्ताओं की गुजरात चुनाव में ड्यूटी लगाई गई है. जिसमें संगठन के अलावा कई पूर्व विधायक, वर्तमान विधायकों व मंत्रियों को शामिल किया गया है.

यह भी पढ़ें : समाजवादी पार्टी प्रदेश भर में आयोजित करेगी मुलायम की श्रद्धांजलि सभा

Last Updated :Oct 13, 2022, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details