उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

DG/IG कॉन्फ्रेंसः पीएम मोदी, शाह और NSA ने देश की सुरक्षा और कई चुनौतियों पर किया मंथन...

By

Published : Nov 20, 2021, 7:03 AM IST

Updated : Nov 20, 2021, 9:53 PM IST

लखनऊ के यूपी पुलिस मुख्यालय में DG/IG कॉन्फ्रेंस सुबह नौ बजे से शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह और NSA इसमें मौजूद रहे. बैठक में देश की सुरक्षा समेत कई चुनौतियों पर चर्चा हुई और उनसे निपटने की रणनीति बनी.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी.

हैदराबादःलखनऊ के यूपी पुलिस मुख्यालय में DG/IG कॉन्फ्रेंस शुरू हो गई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) और गृह मंत्री अमित शाह और NSA इसमें मौजूद रहे. बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाह्य सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. भविष्य की चुनौतियों से पार पाने की रणनीति भी बनी.

गौरतलब है कि तीन दिवसीय दौरे पर यूपी आए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) राजधानी लखनऊ में शुक्रवार रात को पहुंचे थे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19 नवंबर को बुंदेलखंड दौरे के बाद करीब रात 9:00 बजे लखनऊ एयरपोर्ट (Lucknow Airport) पहुंचे.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) कॉन्फ्रेंस में 20 नवंबर को सुबह करीब 9:00 बजे से भाग लेने पहुंच गए. तकरीबन 10 घंटे की मैराथन बैठक प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हुई. इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ देश के गृहमंत्री अमित शाह, एनएसए और गृह राज्य मंत्री भी मौजूद रहे.


बैठक में देश की आंतरिक सुरक्षा से लेकर बाह्य सुरक्षा, तटीय सुरक्षा, वामपंथी उग्रवाद, नारकोटिक्स, साइबर क्राइम जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा हुई. भविष्य की चुनौतियों से पार पाने की रणनीति भी बनी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इंटेलिजेंस ब्यूरो के अधिकारियों के साथ ही अन्य अधिकारियों ने सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी.

बताया कि किस तरह से आंतरिक सुरक्षा को और पुख्ता किया जा सकता है ताकि बाहरी शक्तियां किसी भी कीमत पर आंतरिक सुरक्षा को भेद न पाएं. इंटेलिजेंस ब्यूरो ने भी पूरी जानकारी दी. सुरक्षा में पुलिस की क्या भूमिका रहेगी इसके बारे में भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही गृह मंत्री अमित शाह को अवगत कराया गया. सूत्र बताते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी कई सारे सुझाव इस बैठक में दिए.

अंत में सिग्नेचर बिल्डिंग में डिनर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्राम करने के लिए राजभवन चले गए. 21 नवंबर की सुबह फिर से वह डीजी कांफ्रेंस में हिस्सा लेने के लिए पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ गृह मंत्री अमित शाह ने भी सिग्नेचर बिल्डिंग में डिनर किया.

इसे भी पढ़ें-डीजी आईजीपी कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लेने लखनऊ पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

उल्लेखनीय है कि 19 नवंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने महोबा, हमीरपुर, बांदा व ललितपुर में 3,240 करोड़ रुपये की अर्जुन सहायक परियोजना, भावनी बांध परियोजना, रतौली बांध परियोजना, मसगांव-चिल्ली स्प्रिंकलर परियोजना का लोकार्पण किया था. इसके बाद महारानी लक्ष्मीबाई की जयंती (Rani Laxmibai birth anniversary) पर आयोजित राष्ट्ररक्षा समर्पण पर्व झांसी जलसा के समापन समारोह में शामिल हुए थे. यहां पीएम ने रानी लक्ष्मीबाई की प्रतिमा का भी अनावरण किया था.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Nov 20, 2021, 9:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details